सार

राजस्थान के अलवर में रहने वाला दूल्हा तीन महीने पहले ही जयपुर से लाया था दुल्हन। बहू दिन दहाड़े ही सास का सिर फोड़ और आंखों में मिर्च ठूंसकर रुपयों का बैग ले भागी। बैग मे बताए जा रहे चालीस लाख रुपए। मामला मंगलवार 19 जुलाई का है।

अलवर. राजस्थान के अलवर जिलें में रहने वाली एक बहू ने ऐसा कारनामा कर दिया कि पुलिसवालों ने भी माथा पीट लिया। बहू ने पहले तो अपनी सास का सिर फोड़ दिया और उसके बाद सास की आखों में मिर्च ठूंस दी। सास रोती रोती ही अचेत हो गई। उसके बाद बहू घर से करीब चालीस लाख रुपयों से भरा हुआ बैग और लूटकर फरार हो गई। इसकी सूचना मंगलवार 19 जुलाई की शाम पुलिस को दी गई और मंगलवार रात केस दर्ज कराया गया। अलवर जिले की गोविंदगढ़ थाना पुलिस इस मामले की जांच कर रही हैं।

तीन महीने पहले हुई थी शादी, परेशान करती थी बहू
जांच कर रही गोविंदगढ़ पुलिस ने बताया कि निखिल खंडेलवाल नाम के एक युवक ने केस दर्ज कराया हैं। उसने बताया कि उसकी शादी करीब तीन महीने पहले जयपुर की रहने वाली रिया नाम की युवती के साथ हुई थी। शादी के कुछ दिन के बाद से ही रिया ने परिवार को परेशान करना शुरु कर दिया। मां और छोटे भाई से भी झगड़ा करना शुरु कर दिया। निखिल के बताए अनुसार पुलिस ने बताया कि मंगलवार दोपहर जब मां और पत्नी घर पर थे तो इस दौरान रिया ने मां पर हमला कर दिया। सिर में डंडा मार दिया और उसके बाद मां की आखों में मिर्च ठूंस दी। छोटा भाई वहां आया तो उस पर भी हमला करने की बात सामने आ रही हैं।

रुपयों से भरा बैग लेकर भागी
निखिल ने पुलिस को रिपोर्ट दर्ज कराते हुए  बताया कि रिया घर से करीब चालीस लाख रुपयों से भरा हुआ बैग लूटकर ले गई। हांलाकि इसकी पुष्टि फिलहाल पुलिस ने नहीं की है। पुलिस ने कहा कि पूरे घटनाक्रम की जांच की जा रही है। परिवार की महिला का मेडिकल कराया गया है। निखिल से पूछताछ के आधार पर पुलिस ने बताया कि रिया कुछ दिन पहले झगड़ा कर अपने मायके चले गई थी। मंगलवार दोपहर फिर से लौटी और यह कांड कर फिर से फरार हो गई।


यह भी पढ़े- राजस्थान की सबसे शॉकिंग खबर: 10 साल के बच्चे ने 4 साल की मासूम का किया रेप, बच्ची की आपबीती ने उड़ाए होश