सार
राजस्थान के अलवर जिलें में स्थित हैवेल्स कंपनी की फैक्ट्री में लगी आग को 12 घंटे में की मशक्कत के बाद काबू किया गया। इसमें करोड़ों रुपयों का नुकसान हुआ। गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई।,दमकलें कम पड़ गई तो पड़ोसी राज्य हरियाणा से मंगानी पड़ी मदद।
अलवर. राजस्थान के अलवर शहर में स्थित नीमराणा उद्योग क्षेत्र में बीती रात इतनी बड़ी आग लगी कि उसे काबू करने के लिए पड़ोसी राज्य हरियाणा से दमकलें मनाई गई। कलेक्टर , एसपी और तमाम प्रशासनिक अधिकारी देर रात तक मौजूद रहे पूरे। घटनाक्रम पर निगाह बनाए रखी। आग को काबू करने के लिए 20 दमकलों ने लगातार 12 घंटे तक प्रयास किया तब जाकर आग पूरी तरह से काबू हो सकी। आग को काबू करने के बाद पता चला कि कंपनी में तैयार और कच्चा माल जलकर नष्ट हो गया । भवन को भी नुकसान हुआ है।
हैवेल्स कंपनी का ऑफिस और फैक्ट्री एक ही जगह
मौके पर पहुंची नीमराणा और भिवाड़ी पुलिस ने बताया कि नीमराणा औद्योगिक क्षेत्र में हैवेल्स कंपनी का ऑफिस और फैक्ट्री है । कल रात जब आग लगी समय फैक्ट्री में छह सौ कर्मचारी मौजूद थे । रात 9:00 बजे आग लगी थी । उस समय भी कर्मचारी वहां काम कर रहे थे कुछ ही देर में शिफ्ट खत्म होने वाली थी ,लेकिन इससे पहले अचानक तेज आवाज में शॉर्ट सर्किट हुआ और देखते ही देखते पूरी फैक्ट्री में आग लग गई। सभी वर्करों और ऑफिस स्टॉफ को तुरंत घटनास्थल से निकाला गया। वहां फैक्ट्री में लगा फायर फाइटिंग सिस्टम कुछ ही सेकंड में जवाब दे गया। उसके बाद अलवर , भिवाड़ी , अलवर शहर के अलावा हरियाणा से भी दमकल मनाई गई। औद्योगिक क्षेत्र में कुछ बड़ी कंपनियों के पास अपनी निजी दमकलें हैं उन्हें भी इस आग को काबू करने के लिए बुलाया गया।
12 घंटे बाद कंट्रोल में आई आग
रात 9:00 बजे लगी आग आज सवेरे करीब 9:30 बजे काबू की गई । उसके बाद जब कंपनी के पदाधिकारी अंदर पहुंचे और उन्हें नुकसान का जायजा लिया तो पता चला कि करोड़ों का नुकसान हुआ है। फैक्ट्री में एक जगह रखा तैयार माल भी आग की चपेट में आ गया। जो माल बचा वह पानी की तेज बौछारों से नष्ट हो गया। आग की भयावहता के चलते आसपास के औद्योगिक क्षेत्र में भी कई घंटों तक बिजली की सप्लाई बंद कर दी गई। हैवेल्स कंपनी के इस फैक्ट्री में एलईडी और सीपी एल के अलावा अन्य इलेक्ट्रॉनिक उत्पाद भी बनाए जाते हैं और इसके बाद पूरे देश में भेजे जाते हैं।