सार
राजस्थान के बाड़मेर से खबर सामने आया ऑनर किलिंग से मिलता जुलता मामला। दूसरी जाति के लड़के से कुछ दिन पहले ही लव मैरिज की थी बेटी ने सास ने ही दामाद के साथ ऐसा करने की दी सुपारी। मां, बेटा और सुपारी दिलाने वाला दोस्त गिरफ्तार, सुपारी लेने वाला हो गया फरार
जयपुर .राजस्थान के बाडमेर जिले से खबर सामने आई है। जहां एक मां ही अपने जवाई की जान की दुश्मन बन बैठी, उसने बेटे को कुछ करने के लिए कहा तो बेटे ने अपने एक दोस्त की मदद लेकर अपने जीजा को उडाने की साजिश रच दी। मां ने बेटे को दस लाख रुपए दिए ये दस लाख बेटे ने अपने दोस्त को दिए, दोस्त ने ये पैसा सुपारी लेकर मारने वाले बदमाश को दिया और बदमाश ने अपना काम कर दिया। दरअसल तीन दिन पहले जिस युवक के हाथ पैर तोडे जाने का मामला सामने आया था, उस मामले में बाडमेर पुलिस ने पूरी गुत्थी सुलझा ली है। अब मां, बेटा और उसका दोस्त पकड लिया गया है और सुपारी लेकर मारने वाला बदमाश फरार है। उधर जिसके साथ मारपीट हुई है उसके हाथ पैर में कई फ्रैक्चर हैं।
अपने ही दामाद को टपकाना चाहती थी सास, फिर बोली नहीं हाथ पैर ही तोड़ दो
दरअसल बाडमेर जिले के कोतवाली थाना इलाके में स्थित बत्ती चौराहे पर राय कॉलोनी के मोती सिंह को रविवार को कुछ लड़कों ने बीच सड़क इतना पीटा कि उसके हाथ और पैर दोनो टूट गए। अस्पताल में भर्ती कराया गया तो पता चला कि हाथ और पैर में कुल मिलाकर आठ से ज्यादा फ्रैक्चर हैं । मोती सिंह को बाइक से टक्कर मारकर गिराया गया था, और उसके बाद अचेत होने तक पीटा गया था। पुलिस को सूचना मिली तो पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने बताया कि मोती सिंह ने दूसरी जात की लड़की रेणू से शादी की थी। इसका पता चलता ही रेणू सिंह से पुलिस ने बातचीत की तो पता चला कि परिवार उसके खिलाफ था। कुछ समय पहले ही दोनो ने कोर्ट मैरिज की थी।
पुलिस ने पीड़ित के साले की पूछताछ
पुलिस ने तुरंत रेणू के भाई राजकुमार को हिरासत में ले लिया। उससे सख्ती की तो उसने मां कमला देवी का नाम बता दिया और कहा कि मां ने कहा था ये सब करने के लिए। मां ने पैसे दिए थे और ये पैसे राजकुमार ने अपने दोस्त हिंदु सिंह को दिए थे। हिंदु सिंह ने पृथ्वी सिंह नाम के एक बदमाश को ये रुपए दिए थे और पृथ्वी सिंह ने रूपए लेने के बाद मोती सिंह के हाथ पैर तोड़ दिए थे। पुलिस ने कल मंगलवार शाम कमला देवी, राजकुमार और हिंदु सिंह को पकड लिया। सुपारी लेने वाला बदमाश फरार है। तीनों को आज जेल भेज दिया गया है।
यह भी पढ़े- भीलवाड़ा में व्यापारी के साथ बर्बरता, पहले कलाई की नस काटी, फिर गले पर हमला कर दी मौत, कार की सीट पर मिला शव