सार

बीजेपी नेता ने कहा कि आज कहीं भी चले जाओ, फिर चाहे वो कलेक्ट्रेट हो या फिर तहसील, हर तरफ भ्रष्टाचार और कमीशनखोरी का खेल चल रहा है। कांग्रेस सरकार में तो ऐसे ही हालात हैं। अगले चुनाव में कांग्रेस का कहीं कोई नामोनिशान नहीं होगा। 

भरतपुर : राजस्थान (Rajasthan) में एक और नेता के विवादित बोल सामने आए हैं। भारतीय जनता पार्टी (BJP) के जिला प्रमुख जगत सिंह बुधवार को कुम्हेर क्षेत्र के गांव सूरौता के सरकारी स्कूल में भामाशाह द्वारा निर्मित कक्षा कक्ष के लोकार्पण कार्यक्रम में पहुंचे। कार्यक्रम के दौरान जिला प्रमुख जगत सिंह ने जनता को अनोखा ज्ञान देते हुए कहा कि अधिकारी और कर्मचारी काम नहीं कर रहे। अब अगर काम लेना है तो जूते से लो और कोई तरीका नहीं है। इसके साथ ही उन्होंने लोगों से कहा कि अगले साल प्रदेश से कांग्रेस को पूरी तरह निपटाना है।

बीजेपी को जीताओ, कांग्रेस को निपटाओ
जिला प्रमुख जगत सिंह ने कार्यक्रम को संबोधित कहा कि पिछली बार डॉ. शैलेश सिंह कुछ वोटों के अंतर से हार गए थे। अगली बार भूल न हो जाए। शैलेश सिंह को जीत दिलानी है। उन्होंने कहा कि अगले साल राजस्थान में होने वाले चुनाव में कांग्रेस को निपटाना है। उन्होंने विधानसभा चुनाव में बीजेपी की जीत की गारंटी भी दी।

कांग्रेसी नेता झांसा देने में माहिर
जगत सिंह ने कहा कि कांग्रेसी नेता झांसा देने में माहिर हैं। इनके भ्रष्टाचार,अव्यवस्था और अव्यवहारिकता समेत तमाम कारनामे आप सब के सामने हैं। कहीं भी चले जाओ, कलेक्ट्रेट, तहसील हर तरफ भ्रष्टाचार और कमीशनखोरी का खेल चल रहा है। ऐसे हालात हैं कांग्रेस और सरकार के। इसलिए अब सरकारी कर्मचारियों से जूते से काम लो। उन्होंने कहा की अगले साल निश्चित सरकार हमारी ही आएगी। भाजपा सरकार बनने के बाद अगले 15 साल तक कहीं जाने वाली नहीं है। कांग्रेस का कहीं कोई नामोनिशान नहीं होगा। उन्होंने कहा कि अब गांवों का विकास कस्बों की तर्ज पर किया जाएगा। जनता का पैसा जनता के विकास कार्यों पर खर्च होगा। 

सरकार का एक पैसा नहीं लगा
दरअसल, गांव सूरौता के शहीद धर्मवीर सिंह राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में भामाशाह की ओर से कक्षा-कक्ष का निर्माण कराया गया था। लोकार्पण समारोह में जिला प्रमुख जगत सिंह ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि देखिए राजनीति तो चलती रहेगी। कोई हारता है कोई जीतता है। लेकिन आज जो मेरे सुनने में आई है। इस पूरे प्रांगड़ में जितनी भी प्रोग्रेस हुई, जितने भी कमरे बने हैं, सब आप लोगों के जनसहयोग से संभव हुआ। सरकार का एक नया पैसा नहीं लगा है। ये बहुत गर्व की बात है। 

इसे भी पढ़ें-राजस्थान का हाई-प्रोफाइल रेप केस : मंत्री महेश जोशी के बेटे पर दिल्ली पुलिस का शिकंजा, शहर छोड़ना पड़ेगा भारी

इसे भी पढ़ें-राजस्थान से बिजली संकट पर बड़ी खबर : सिर्फ पांच दिन का कोयला बाकी, बढ़ेगी लाइट कटौती, झेलनी पड़ेगी अधिक गर्मी