सार

राजस्थान के भरतपुर में मामा भांजे जैसा पवित्र रिश्ता तार- तार होते  दिखा। जहां भांजे को अपने मामा की हार्ट (heart patient) की बिमारी का पता था फिर भी उसने पत्थर से सीने में किया हमला। इलाज के दौरान गई जान.....

भतरपुर (bharatpur). राजस्थान के भरतपुर जिले से एक सनसनीखेज खबर आई है। जहां मामूली से घरेलू विवाद में व्यक्ति की जान चली गई। दरअसल यहां जिले में एक हार्ट पेशेंट मामा को उसके भांजे ने जान से मार दिया। अचानक हुए इस हत्याकांड के बाद भांजा और परिवार के अन्य लोग वहां से फरार हो गए। पुलिस उनको तलाश कर रही है। परिवार में चल रहे मामूली विवाद को सैटल करने के लिए मामा आए थे, इस दौरान भांजे से विवाद हो गया। मर्डर के आरोपी लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर, मामले की जांच की जा रही है।

ये था मामला
कोतवाली पुलिस ने बताया कि सोमवार शाम अंबेडकर कॉलोनी निवासी मामा और भांजे में विवाद हो गया था। परिवार के अन्य सदस्य भी एक दूसरे से उलझ गए। अधिकतर लोग जो आपस में उलझ रहे थे, वे परिवार के सदस्य ही थे। इस दौरान दोनो पक्षों में पथराव भी हो गया। इसी बीच 45 साल के राजेश के सीने पर एक पत्थर आकर लगा। दूर के रिश्ते में भांजा लगने वाले रवि नाम के युवक ने यह पत्थर राजेश के सीने पर मारा था। पत्थर लगने से राजेश बेहोश होकर नीचे गिर गया। तो झगडा बंद हो गया। अधिकतर लोग वहां से भाग गए। परिवार के कुछ लोग राजेश को लेकर नजदीक ही निजी अस्पताल पहुंचे। वहां रात तक इलाज चला और  इलाज के दौरान राजेश ने दम तोड़ दिया। 

हॉस्पिटल से मिली जानकारी पर पुलिस पहुंची
हॉस्पिटल मेनजमेंट ने इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी तो वह भी मौके पर पहुंची। मृतक राजेश के परिजनों ने बताया कि रवि नाम के युवक ने पत्थर मारा था। घटना के बाद से वह फरार है। पुलिस को परिवार के सदस्यों ने बताया कि आरोपी रवि को पता था, कि राजेश हार्ट पेशेंट हैं और ज्यादा गुस्सा होने पर तबियत खराब हो जाती है। लेकिन फिर भी मारपीट और धक्का मुक्की की गई। इस दौरान पत्थर लगा और फिर राजेश की अस्पताल में मौत हो गई। कोतवाली पुलिस ने रवि समेत तीन अन्य लोगों पर केस दर्ज किया है। फरार आरोपियों के ऊपर अलग अलग धाराओं में केस दर्ज कर उनकी तलाश की जा रही  है।