सार

जानकारी के मुताबिक 2013 में दो समुदायों के बीच झगड़ा हुआ था। सोमवार के इसके पांच आरोपी बरी होकर घर पहुंचे तो जश्न मनाया जा रहा था। इसमें दूसरे पक्ष को चुनौती भी दी गई। जिसके बाद विवाद बढ़ गया।

भरतपुर : राजस्थान (Rajasthan) के एक और शहर में हिंसा की खबर सामने आ रही है। भरतपुर (Bharatpur) के बुध की हाट क्षेत्र में सोमवार रात आपसी रंजिश को लेकर दो समुदाय में जबकर विवाद हुआ। लाठी-डंडे और पत्थरों से एक-दूसरे पर हमला हुआ। इस दौरान वहां से गुजर रहे एक शख्स को चोट भी आई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने 15 से ज्यादा लोगों पर एक्शन लिया है। किसी तरह का तनाव न फैले इसको लेकर पूरे इलाके को सील कर दिया है।

क्यों हुआ विवाद
पुलिस ने बताया कि सितंबर 2013 की बात है जब बुध की हाट में दो समुदायों के बीच हुए मारपीट और विवाद में काफी नुकसान हुआ था। तब मथुरा गेट थाने में मामले भी दर्ज किया गया था। कोर्ट ने हाल ही में एक गुट पर जुर्माना लगाकर आरोपी बनाए गए लोगों को बरी कर दिया। कोर्ट के इसी फैसले का सोमवार को जश्न मनाया जा रहा था। यहीं से झगड़े की शुरुआत हुई। आरोप लगाया जा रहा है कि जश्न के दौरान डीजे और ढोल बजवाने के साथ दूसरे पक्ष के लोगों को चेतावनी भी दी गई। उनके घरों में खाली बोतलें फेंकी गई। जिसके जवाब में दूसरे पक्ष ने ईंट और पत्थर फेंके। जिससे विवाद गरमा गया।

पूरा इलाका सील
करीब आधे घंटे तक एक-दूसरे पर हमले होते रहे। इधर से पत्थर और उधर से जवाब में बोतलें फेंकी जाती रही। वहां से आ जा रहे लोग डरे-सहमे दिखाई दिए। इसकी जैसे ही सूचना थाने पहुंची पुलिस के हाथ-पांव फूल गए। तत्काल फोर्स तनाव वाले इलाके में भेजी गई। संभागीय आयुक्त, जिला कलेक्टर और एसपी भी तत्काल मौके पर पहुंच गए। हालात को देखते हुए पूरे इलाके को सील कर दिया गया है। पुलिस कड़ी पहरेदारी कर रही है ताकि किसी भी तरह का तनाव न फैल सके।

इसे भी पढ़ें-जोधपुर कर्फ्यू में ढील : 12 घंटे की छूट मिली तो खुले बाजार, शादियों की खरीदारी में जुटे लोग, सड़कों पर चहल-पहल

इसे भी पढ़ें-जोधपुर के बाद झालावाड़ में बवाल : दो पक्षों में खूनी खेल, फायरिंग में एक की मौत, चार वाहन भी फूंके, भारी तनाव