सार

चार की हालत बेहद गंभीर बनी हुई है। उनका इलाज चल रहा है। जिले में आए दिन इस तरह के सड़क हादसे देखने को मिल रहे हैं। पिछले एक हफ्ते में ही अलग-अलग एक्सीडेंट हुए। जिसमें 11 लोगों की मौत हो चुकी है।

भरतपुर : राजस्थान (Rajasthan) के भरतपुर (Bharatpur) में एक भयानक एक्सीडेंट हो गया है। इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई है, जबकि चार की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है। हादसा बीती रात पहाड़ी क्षेत्र के गांव बरखेड़ा में उस वक्त हुआ जब आमने-सामने से आ रही बोलेरो और कार की जोरदार भिड़ंत हो गई। इस हादसे में दोनों वाहनों में बैठे 9 लोगों को गंभीर चोटें आईं। उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन पांच लोगों को बचाया नहीं जा सका। जिंदा बचे चार लोगों की हालत भी गंभीर बनी हुई है। 

टक्कर के बाद कार के पार्ट-पार्ट अलग
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सांवलेर गांव के कुछ लोग बोलेरो गाड़ी में सवार थे। दूसरी तरफ पहाड़ी की ओर से कार में सवार होकर खंडेवला के लोग जा रहे थे। बरखेड़ा के पास दोनों गाड़ियों की आमने-सामने जबरदस्त भिड़ंत हो गई। हादसा इतना भयानकर था कि टक्कर के बाद कार के पार्ट-पार्ट अलग हो गए। पूरी गाड़ी खून से सन गई। इसी दौरान गोपालगढ थाने जा रहे ASI बाबूलाल मीणा ने घायलों को पहाड़ी सीएचसी में भर्ती कराया। सूचना पर पहाड़ी पुलिस भी चिकित्सालय पहुंच गई। परिजनों  को इसकी सूचना दी गई।

खंडेवला के रहने वाले थे मृतक
घटना में खंडेवला निवासी अरबाज पुत्र साहुन, वसीम पुत्र जमसेद, परवेज पुत्र बसीर, आसिफ पुत्र जमील, असमलपुर किशनगढ़ अलवर, आलम पुत्र तय्यब सोलका गड़ली पहाड़ी की मौत हो गई। इस्माइलपुर के लोग मृतक के शव को बिना पोस्टमार्टम अपने गांव ले गए, जिसे पुलिस मंगवाने का प्रयास कर रही है। बता दें कि गर्मी के मौसम में लगातार सड़क हादसे बढ़ रहे हैं। भरतपुर जिले की बात करें तो बीते एक हफ्ते में अलग-अलग सड़क हादसों में करीब 11 लोगों की मौत हो चुकी है।

इसे भी पढ़ें-20 साल बाद पति की अस्थी बहाने गया परिवार, लौटते समय मौत के मुंह में समा गए घर के 5 लोग

इसे भी पढ़ें-मंगल पर फिर हो गया अमंगल: चार जिलों में 9 की मौत , छह की हालत बेहद गंभीर, खून से लाल हो गई सड़कें