सार
राजस्थान के भरतपुर जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां पुलिस को डेढ़ करोड़ के 406 मोबाइल ट्रक के टायर के अंदर से मिले हैं। यह मोबाइल गुरुग्राम से अमेजन (Amazon) ने फास्ट्रैक ट्रांसपोर्ट कंपनी के जरिए हैदराबाद के लिए 8 जून को रवाना किए थे।
जयपुर. राजस्थान के भरतपुर जिले से बड़ी खबर सामने आई है। अमेजॉन कंपनी में डिलीवर होने वाली एक करोड़ 32 लाख रुपए के मोबाइल फोन पुलिस को ट्रक में रखी टायरों से मिले हैं। इस माल की डिलीवरी जल्द ही कंपनी के लिए की जानी थी, लेकिन इससे पहले ट्रक चालक यह माल लेकर चोरी करता हुआ फरार होना चाह रहा था। पुलिस ने ट्रक में रखे हुए माल समेत ट्रक में बैठे हुए करीब 7 से 8 लोगों को हिरासत में लिया है। भरतपुर की पहामी पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है
चेन्नई से हरियाणा भेजा गया था माल ट्रक चालक ने रूट बदला तो जीपीएस की लोकेशन मालिक तक पहुंची
दरअसल चेन्नई से हरियाणा के लिए 4 जून को माल भेजा गया था। बंद बॉडी ट्रक में यह माल रवाना किया गया था। चालक को नहीं पता था कि ट्रक में जीपीएस सिस्टम लगा हुआ है। ट्रक चालक को रूट के हिसाब से भरतपुर के पहाड़ी क्षेत्र से होते हुए हरियाणा की ओर जाना था । लेकिन उसने ऐसा नहीं किया। उसने रूट बदल दिया और रूट बदलते ही वह पकड़ लिया गया पुलिस ने बताया कि फरीदाबाद स्थित एक लॉजिस्टिक कंपनी ने मोबाइल फोन भेजे थे, लेकिन जहां मोबाइल फोन भेजे गए थे वहां पर मोबाइल फोन कम उतारे गए। पता चला कि 400 से ज्यादा मोबाइल फोन उतारे ही नहीं गए । इन मोबाइल फोन की कीमत ₹1,32,00000 से भी ज्यादा की थी।
ट्रक में कारों के टायरों के बीच में छुपा कर रखे थे डेढ़ करोड़ के मोबाइल
इस मामले में हैदराबाद में 8 जून को मुकदमा भी दर्ज करवाया गया था। इसकी शिकायत जब ट्रांसपोर्ट कंपनी के मालिक फरीदाबाद निवासी राहुल कुमार को लगी तो उन्होंने ट्रक का पीछा शुरू किया। जीपीएस लोकेशन भरतपुर के पहाड़ी क्षेत्र में स्थित एक होटल के नजदीक मिली। रूट बदलकर यहां से ट्रक निकाला जा रहा था। आज दोपहर इस ट्रक को पुलिस की मदद से रोका गया तो ट्रक में कारों के टायरों के बीच में छुपा कर रखे हुए एक करोड़ 32 लाख रुपए के मोबाइल फोन भी मिले। 400 से ज्यादा यह मोबाइल फोन अमेजॉन कंपनी को डिलीवर किए जाने थे। अमेजॉन से यह मोबाइल फोन ग्राहकों को देशभर में भेजे जाने थे। लेकिन इससे पहले यह चोरी करने की तैयारी थी। लेकिन पुलिस और ट्रक मालिक की सूझबूझ से चोरी की बड़ी वारदात को रोक लिया गया और माल भी बरामद हो गया। पुलिस ने ट्रक चालक परिचालक समेत आधा दर्जन से ज्यादा लोगों को हिरासत में लिया है। पहाड़ी थाना पुलिस उनसे लगातार पूछताछ कर रही है।