सार
राजस्थान में अपराध इस कदर बढ़ रहा है कि दिनदहाड़े गोली मार दी जा रही है। इतना ही नहीं भरतपुर से जो मामला सामने आया है, वह तो चौंकाने वाला है। जहां चोरों ने बंदूक की नोक पर मालिक के सामने कार चुरा ली। धमकी देते हुए कहा-पास आए तो गोली मार देंगे, और ऐसा हुआ भी।
भरतपुर. राजस्थान का भरतपुर शहर यानि राजस्थान के टॉप तीन में अपराधिक शहर में शामिल...। शायह ही कोई ऐसा दिन जाता होगा जिस दिन गोली ना चलती हो....। या तो अपनी आखों के सामने अपने ही सामान की चोरी होते देख लो, विरोध करो तो गोली खाओ...। ऐसा कई बार हो चुका भरतपुर में। ऐसा बीती रात फिर से हुआ और इसी बात को लेकर विरोध प्रदर्शन शुरु हो गया है। घटना भरतपुर के नदबई क्षेत्र की है और अब पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
हथियारों का जखीरा लेकर कार चोरी करने पहुंची गैंग
दरअसल भरतपुर के नदबई क्षेत्र की पॉश कॉलोनियों में शामिल सैनी मौहल्ले में बीती रात सात से आठ चोरों की गैंग आ धमकी। किसी के पास डंडे थे तो किसी के पास सरिये, किसी के पास तमंचे थे। चोरों ने कॉलोनी से एक स्कूटर और एक बाइक चुराई। उसके बाद एक गाड़ी चुराने की तैयारी कर ली। कॉलोनी में रहने वाले जगदीश सैनी की गाड़ी पसंद आ गई। मेनगेट का लॉक तोड़ा और गाड़ी निकालने की तैयारी कर ली। देर रात दो बजे की इस घटना के दौरान अचानक जगदीश को चोरों की आवाज आ गई। वे लाइट जलाकर बाहर आए तो देखा चोर गाड़ी का लॉक तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं। कुछ चोर अंदर हैं और कुछ बाहर निगरानी में हैं।
कार मालिक ने कार चोरी होने से रोकी तो उसे गोली मार दी
जगदीश ने चोरों को टोका तो चोर बोला, गाडी नई ले लेना तू.... ये हमें दे दे। जगदीश ने विरोध किया तो दो चोरों ने जगदीश को पीटा और तीसरे ने गोली मार दी। जगदीश ने शोर मचाया तो चोर भाग गए। पिछले सप्ताह भी इसी तरह की वारदात हुई थी। अब नबदई क्षेत्र में रहने वाले लोगों ने पुलिस के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। जगदीश अस्पताल में भर्ती है, उधर लोगों ने थाने पर धरना दे दिया है।