सार

राजस्थान के भरतपुर में एक स्नेक कैचर की जान जाने का मामला सामने आया है। वह एक अस्पताल में सांप पकड़ने गया था वहां सर्पदंश से उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद  घरवालों को सौपा।

भरतपुर.राजस्थान के भरतपुर जिले से स्नेक कैचर की मौत की खबर सामने आई है । रुपए लेकर सांप पकड़ने वाले स्नेक कैचर को कल रात एक सांप ने ऐसा डसा कि आज सवेरे उसकी जान चली गई । पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर स्नेक कैचर कैलाश के शव को परिजनों को सौंप दिया।  पूरा मामला भरतपुर जिले के हलेन क्षेत्र का है।  दरअसल हलैना क्षेत्र में रहने वाले कैलाश जाटव को सांप पकड़ने का एक्सपर्ट माना जाता था, लेकिन कल रात को सांप के काटने से की मौत हो गई । 

सांप ने काटा, देर रात में बिगड़ी तबियत
कैलाश के परिजनों ने बताया कि सोमवार की शाम हलैना में सरकारी अस्पताल में काफी समय से घुम रहे एक सांप को पकड़ने के लिए कैलाश को बुलाया गया था।  काफी  प्रयास के बाद कैलाश ने सांप को पकड़ लिया था, लेकिन इस दौरान सांप ने उसे काट दिया। अस्पताल में प्राथमिक उपचार लेने के बाद कैलाश सांप को अपने घर ले गया।  उसके बाद उसके परिजन उसे पास ही स्थित कबाई गांव ले गए जहां पर उसे देसी जड़ी बूटियां दी गई।  देसी इलाज के बाद वह अपने परिजनों के साथ सोमवार रात वापस घर आ गया। देर रात अचानक उसकी आंखों से उसे दिखा बंद हो गया । उसके बावजूद भी परिजन उसे अस्पताल नहीं लाए । एक अन्य गांव छोकरवाड़ा में झाड़ा दिलाना चले गए। वहां से भी जब कोई फायदा नहीं हुआ। तो देर रात कैलाश को भरतपुर के जिला अस्पताल में लाया गया। 

कुछ ही समय में पकड़े थे 300 सांप
फिर सोमवार की ही देर रात में कैलाश को भरतपुर के जिला अस्पताल में लाया गया। वहां आते-आते कैलाश अचेत हो चुका था।  डॉक्टरों ने इलाज शुरू किया तो कुछ ही देर में कैलाश की जान चली गई। कैलाश के पिता प्रभाती लाल ने बताया की कैलाश सांप पकड़ने का काम करता था।  शौक शौक में शुरू किया गया यह काम उसकी रोजी-रोटी चला रहा था।  सांप पकड़ने के लिए वह रुपये लेता था। कुछ समय के दौरान ही उसने 300 से ज्यादा सांप पकड़े थे।  लेकिन सोमवार रात जो सांप पकड़ा उसके काटने से कैलाश की जान चली गई ।  हलैना पुलिस में आज सवेरे पोस्टमार्टम कराने के बाद कैलाश के शव को उसके परिजनों के हवाले कर दिया है।

यह भी पढ़े- उदयपुर के बाद अब भरतपुर में बवाल: 24 घंटे के लिए पूरे जिले में बंद किया इंटरनेट, वजह चौंकाने वाली...