सार

राजस्थान की बीकानेर पुलिस ने पाकिस्तानी बॉर्डर से एक कबूतर पकड़ा है जिसमें उर्दू भाषा में कई मैसेज लिखे है। राजस्थान के पास इंडिया बॉर्डर में घुसा था कबूतर। बॉडी में लिखे सीक्रेट समझने में लगी  है पुलिस।

बीकानेर.राजस्थान के बीकानेर जिले की पुलिस ने एक कबूतर को अरेस्ट किया है। सफेद रंग के कबूतर पर आरोप है कि उसके पंख सफेद रंग होने के साथ ही गुलाबी और नीले रंग में भी रंगे हुए थे। साथ ही इन रंगों के बीच अंग्रेजी और उर्दू भाषा में काफी कुछ लिखा हुआ था। यह क्या लिखा हुआ है यही जानने के लिए कबूतर को पकड़ा गया है। उसे थाने की हवालात की जगह थाने में एक पिंजरे में रखा गया है और सवेरे सवेरे दाना डाला गया है। उसके दाने और पानी का बंदोबस्त थानाधिकारी खुद कर रहे हैं। 

बॉर्डर के पास नजदीकी गांव में मिला

राजस्थान की बीकानेर शहर की बज्जू पुलिस ने बताया कि कबूतर को बज्जू कस्बे से करीब सौ किलोमीटर दूरी पर बॉर्डर के नजदीक स्थित गावों से पकड़ा गया है। बज्जू थाने के भुरासर गांव के ग्रामीणों ने इस बारे में पुलिस को सूचना दी थी। पुलिस ने कबूतर पकड़ने वालों की मदद से कबूतर को पकड़ा और उसके बाद उसे थाने लाया गया। कबूतर पर आरोप है कि वह पाकिस्तान की ओर से आया है इसलिए पाकिस्तानी जासूस हो सकता है। उस पंखों पर अलग अलग भाषा में जो शब्द लिखे गए हैं वह जरुर किसी तरह का मैसेज है जो किसी जासूस को भेजा गया होगा। 

पहले भी मिल चुकी है ऐसी चीज

इससे पहले भी राजस्थान के बीकानेर, गंगानगर, जोधपुर शहरों में पिछले कुछ सालों में इस तरह के मामले सामने आ चुके हैं। अधिकतर केस बीकानेर और जोधपुर से आए हैं। बीकानेर में कभी हरे रंग के गुब्बारे तो कभी चील पक्षी को पकडा जा चुका है। गुब्बारों पर हरे और नीचे रंग के बीच उर्दू भाषा में लिखे शब्द लिखे मिल चुके हैं। कुछ समय पहले पकडे गई एक चील के शरीर से तो ट्रांसमीटर जैसा उपकरण भी बरामद हो चुका है। गुब्बारों से भी कई बार ट्रांसमीटर बरामद हुआ है। सेना के अफसरों को भी इस बारे में जानकारी दी जाती है, ताकि अगर ये जासूसी की प्रक्रिया है तो इसे समय रहते काबू किया जा सके।
 

 "

इसे भी पढ़े-  पाकिस्तानी ISI महिला एजेंट ने जवान को फसाया, रात को करती वीडियो कॉल और प्यार से लिए सेना के सीक्रेट