सार
राजस्थान के शाहबाद के देवरी कस्बे में सोमवार सुबह एक घर में अचानक बम धमाका हो गया। जिसमें एक युवक की मौत और तीन गंभरी रुप से घायल हो गए हैं। इस ब्लास्ट से पूरा इलाका दहल उठा। दमके की आवाज सुनते ही लोग घरों से निकलकर सड़क पर आ गए। इसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई और अफरा-तफरी का महौल बन गया।
बारां. राजस्थान के बारां जिले से एक बड़े हादसे की खबर सामने आई है। जहां शाहबाद के देवरी कस्बे में अलसुबह एक मकान में तेज धमाके से विस्फोट हो गया। धमाके में एक मकान ताश के पत्तों की तरह ढह गया। हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि तीन लोग के गंभीर रुप से घायल हो गए हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को नजदीकी अस्पताल में भिजवाया है। विस्फोट कैसे हुआ पुलिस इसकी जांच कर रही हैं।
सभी नींद में थे और देखते ही देखते पूरा मकान मिट्टी के ढरे में तब्दील
पुलिस और प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक हादसा शाहबाद के देवरी कस्बे में सुबह पांच बजे हुआ। जब सभी लोग गहरी नींद में सो रहे थे, तभी तेज धमाका हुआ और देखते ही देखते पूरा मकान खण्डहर में तब्दील हो गई। विस्फोट इतना भीषण था कि एक व्यक्ति की मौत हो गई और तीन जने गंभीर रुप से घायल हो गया। मृतक जिस जगह लेटा था, वहीं पर पूरी तरह से जल गया। जानकारी मिलते ही शाहबाद पुलिस उप अधीक्षक कजोड़ मल भी मौके पर पहुंचे हैं जानकारी अनुसार पुलिस ने एफएसएल व अन्य टीमों को मौके पर बुलाकर मौके की जांच के बाद ही अंदर जा पाएंगे और मामले का खुलासा हो पाएगा।
धमाके से खुली नींद
कस्बे में रहने वाले लोगों का कहना था कि सुबह पांच बजे अचानक तेज धमाके की आवाज आई तो वह बाहर निकल कर आए तो देखा मकान पूरा जमीदोज हो चुका था। विस्फोट के बाद लोगों की मौके पर भीड़ लग गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने विस्फोट में गंभीर रुप से घायल हुए लोगों को अस्पताल भिजवाया जहां उनका उपचार चल रहा हैं। पुलिस अब यह पता लगा रही है कि मृतक कौन था और यह विस्फोट कैसे हुआ। हालांकि लोग दबी जुबान से कह रहे है कि मृतक विस्फोटक साम्रगी बेचने का काम करता था। वह कौनसी विस्फोटक साम्रगी थी जिसकी वजह से धमाका हुआ। पुलिस पूरे मामले की पड़ताल में लग गई हैं।
सोशल मीडिया पर वीडियो हो रहा है वायरल
सोशल मीडिया पर उक्त घटना का एक वीडियो सुबह से ही जमकर वायरल हो रहा है जिसमें कुछ लोग कह रहे हैं कि इसमें विस्फोट सामग्री है और लोग वीडियो में बोल रहे हैं कि पुलिस अंदर नहीं जा सकती पुलिस अंदर जाने में डर रही है।
विस्फोट किस वजह से हुआ यह पता नहीं
पुलिस ने एफएसएल की मदद से साक्ष्य जुटाने के बाद बम निरोधक दस्ता और डॉग स्कवॉयड को भी बुलवाया है। पुलिस ने विस्फोट स्थल के आस-पास के क्षेत्र को खाली करवा लिया हैं और लोगों के आने जाने पर रोक लगा दी हैं। पुलिस का मानना है कि मकान में और भी विस्फोटक साम्रगी हो सकती है। पुलिस यह भी पता लगा रही है कि आखिर विस्फोट किस वजह से हुआ। मृृतक के पास कौनसा विस्फोटक था, जिसकी वजह से इतना बड़ा हादसा हुआ।