सार
भारतीय हवाई क्षेत्र से गुजरने वाले ईरान से चीन जा रहे एक विमान में बम होने की सूचना से पूरे देश में हड़कंप मच गया। तत्काल इसके बाद सारी सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट जारी कर दिया गया है। सुखोई विमान उसके पीछे दौड़ाए गए और उस विमान को जबरन भारत की हवाई सीमा से बाहर किया गया।
जयपुर. ईरान के तेहरान शरि से जीचन के ग्वांगझू जा रहे एक विमान ने आज भारतीय हवाई क्षेत्र में हडकंप मचा दिया। विमान ने दिल्ली और उसके बाद जयपुर में उतरने की इजाजत मांगी। लेकिन उसे ईजाजत नहीं दी गई उल्टे सुखोई विमान उसके पीछे दौड़ाए गए और उस विमान को जबरन भारत की हवाई सीमा से बाहर रवाना किया गया। विमान में बम होने की सूचना थी और विमान को इसी कारण भारतीय सीमा में उतारने की कोशिश की जा रही थी। लेकिन भारतीय सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई और भारतीय विमान प्राधिकरण भी एक्टिव मोड पर आ गया। कुछ देर में जब विमान भारतीय हवाई सीमा से बाहर निकला तब जाकर राहत की सांस ली गई।
इसलिए नहीं उतारा जा रहा था विमान
दरअसल, विमान ईरान से उड़ा था और उसे चीन पहुंचना था। लेकिन विमान में बम होने की सूचना विमान के कैप्टन को मिली। जिस समय यह सूचना मिली उस समय विमान भारतीय हवाई क्षेत्र में उड़ रहा था। विमान को नीचे उतारने की कोशिश की गई। देश के सभी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सूचना कर दी गई और उसके बाद अलर्ट जारी कर दिया गया कि विमान को कोई भी उतारने की अनुमति नहीं देगा।
दो सुखोई उड़े और घेरते हुए भारतीय सीमा से बाहर छोड़कर आए
विमान के कैप्टन ने पहले दिल्ली और उसके बाद जयपुर एयरपोर्ट पर संपर्क किया लेकिन विमान नहीं उतारने दिया गया। उसके बाद जोधपुर से दो सुखोई उड़े और विमान को घेरते हुए भारतीय सीमा से बाहर छोड़कर आए। मकान एयरलाइंस के इस विमान को अब चीन में ही उतारे जाने की सूचना है। विमान में बम है या नहीं इस बारे में फिलहाल कोई पुख्ता जानकारी नहीं मिल सकी है।