सार

सीएम अशोक गहलोत की पोती काश्विनी  बेटे वैभव गहलोत और बहू हिमांशी की बेटी है। जब वह रविवार को विधानसभा भवन में एक विधायक के रुप में सदन में पहुंची तो यह मूवमेंट देखने लायक था। इस दौरान इस दौरान काश्विनी ने सदन को संबोधित भी किया। उन्होंने सरकार से एक अपील भी की।

जयपुर (राजस्थान). भारत के प्रथम प्रधानमंत्री (First Prime Minister of India) जवाहर लाल नेहरू (Jawahar Lal Nehru) की 132वीं जयंती (Jawahar Lal Nehru 132nd Birth anniversary) पूरे देश में मनाई गई। इस दिन कोचिल्‍ड्रेंस डे (childrens Day) अथवा बाल दिवस के रुप में भी मनाया जाता है। स्कूलों में पढ़ाई की जगह खेलकूद या फिर अलग-अलग कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। इस मौके पर राजस्थान में बच्चे नेताओं के रुप में नजर आए। जहां मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की पोती विधायक के तौर पर विधानसभा में पहुंची।

सीएम गहलोत की पोती ने गहलोत से की यह अपील
दरअसल, सीएम अशोक गहलोत की पोती काश्विनी  बेटे वैभव गहलोत और बहू हिमांशी की बेटी है। जब वह रविवार को विधानसभा भवन में एक विधायक के रुप में सदन में पहुंची तो यह मूवमेंट देखने लायक था। इस दौरान इस दौरान काश्विनी ने सदन को संबोधित भी किया। उन्होंने जंगल और पर्यावरण के मामले को लेकर अपनी बात रखी। साथ ही कहा कि मैं सरकार से अपील करती हूं कि स्कूलों को कहा जाए कि वह बच्चों को ऐसे टूर कराएं, जिसके वो प्रकृति का महत्व समझें। इसके अलावा वह निकट से जान सकें कि हमारे लिए पर्यावरण की रक्षा करने कितना जरूरी है।

कोई बना सीएम तो कई बना  विपक्ष का नेता
बता दें कि राजस्थान की विधानसभा में ऐसा पहली बार देखने को मिला जब बाल दिवस के मौके पर देश-प्रदेश से 200 बच्चे विधायक और मंत्रियों की भूमिका में विधानसभा पहुंचे थे। जिसमें कोई मुख्यमंत्री, नेता प्रतिपक्ष, मंत्री और तो कोई विधायक बना हुआ था। सभी ने अपनी बात नेताओं की तरह सदन में रखी है। इस बाल सत्र के उद्घाटन लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने किया। 

इसे भी पढ़ें-PM Modi के भोपाल दौरे से पहले फ्लीट रिहर्सल, SPG ने संभाली कमान , सुरक्षा ऐसी कि परिंदा भी नहीं मार सकेगा पर

इसे भी पढ़ें-भोपाल में अलग अंदाज में होगा PM MODI का ग्रैंड वेलकम, लंच में दिया जाएगा नारियल पानी, लौकी का जूस और मसाला चाय