सार

राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां रेप के आरोपी को पकड़ने के लिए गई पुलिस को महिलाओं ने हमला कर दिया। इतना ही नहीं जब वे थाने पहुंची तो वहां भी हंगामा मचा दिया। मामला मंगलवार के दिन हुआ है।

चित्तौड़गढ़. राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां डेढ़ साल से रेप के मामले में फरार चल रहे एक आरोपी को जब पुलिस पकड़ने गई तो आरोपी के घर की महिलाओं ने 3 पुलिसकर्मियों पर ही चाकू गोद दिए। घटना में तीनों पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। जिनमें एक थाना अधिकारी भी शामिल है। मामला यहां ही नहीं थमा जब पुलिस महिलाओं को थाने लेकर आई तो यहां भी रेप के आरोपी की पत्नी ने थानाधिकारी के कमरे में रखी कांच की टेबल को तोड़ दिया। फिलहाल पुलिस के आला अधिकारी मामले की जांच में जुटे हुए हैं।

वारंट ले घर पुहंचे तो कर दिया हंगामा
दरअसल चित्तौड़गढ़ के गंगरार थाना इलाके का है। यहां रेप के मामले में इमरान नाम का एक आरोपी डेढ़ साल से फरार चल रहा था। आरोपी के खिलाफ वारंट भी जारी हो गया। आज सुबह पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी अपने घर पर आया हुआ है। ऐसे में पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचा। सुबह करीब 8:00 बजे के लगभग आरोपी के घर पर दबिश दी गई। जैसे ही दो पुलिसकर्मी धर्मपाल और भीमाराम घर के अंदर घुसे तो आरोपी इमरान और उसके परिवार ने दोनों पुलिसकर्मियों पर चाकू से हमला कर दिया। इसके बाद जब पुलिस ने आरोपी इमरान को पकड़ने की कोशिश की तो उसके घर वालों ने पुलिसकर्मियों पर सर यह लाठी और पत्थरों से हमला कर दिया। बड़ी मुश्किल से पुलिस आरोपी इमरान और उसकी पत्नी को पकड़कर पुलिस थाने लेकर आई।

पुलिस थाने पहुंच भी मचाया हंगामा
थाने पर पहुंचते ही थाना अधिकारी शिवलाल मीणा ने इमरान और उसकी पत्नी को अपने चेंबर में बुलाया। इस दौरान इमरान की पत्नी ने यहां हंगामा किया और थानाधिकारी की टेबल पर रखे कांच को तोड़ दिया। जो थानाधिकारी के पैर में जा लगा। जिससे वह भी घायल हो गए। फिलहाल तीनों पुलिसकर्मियों को नजदीकी हॉस्पिटल में इलाज के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है। चित्तौड़गढ़ एसपी मामले की खुद मॉनिटरिंग कर रहे हैं।

यह भी पढ़े- रेयरेस्ट ऑफ द रेयर क्राइम: 108 साल की महिला के पैर काट डाले, 2 दिन तपड़ने के बाद दर्दनाक मौत