सार
राजस्थान में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां एक झोपड़ी में आग लगने से एक साथ 4 बच्चों की दर्दनाक तरीके से मौके पर मौत हो गई। हालांकि अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है।
जयपुर, राजस्थान में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां एक झोपड़ी में आग लगने से एक साथ 4 बच्चों की दर्दनाक तरीके से मौके पर मौत हो गई। हालांकि अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। जब तक आग बुझती तब तक चार मासूम दम तोड़ चुके थे।
एक साथ चारों मासूमों की मौत
दरअसल, यह दर्दनाक घटना चूरू जिले के सरदारशहर थाना क्षेत्र में मंगलवार को हुई। थानाधिकारी महेन्द्र शर्मा ने बताया कि इस भयानक हादसे में दो लड़कों और दो लड़कियों की जलने से मौत हुई। ये चारों बच्चे एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं। घटना के समय सभी बच्चे खेल रहे थे। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर मृतकों के शव परिजनों को सौंप दिए। जानकारी के मुतबाकि, मृतक बच्चों की पहचान अजय (5), देवाराम (3), मनीषा (4) और शिवानी (3) के रूप में हुई।
चश्मदीदों ने बताया हादसे का भयानक मंजर
हादसे की जानकारी लगते ही मौके पर आसपास के लोग पहंचे। लेकिन वह मासूमों को जिंदा नहीं बचा सके। चश्मदीदों ने बताया कि आग इतनी भयानक थी कि हम घर के अंदर तक नहीं जा सके। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। बच्चे चीखते हुए जलते रहे और हम लोग चाहकर भी कुछ नहीं कर सके। जिला कलेक्टर संदेश नायक और पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम भी मौके पर पहुंचे और हालात का जाजया लिया।