सार
कांग्रेस की भारत जोड़ यात्रा दौसा जिले में एट्री कर चुकी है। राजस्थान में यात्रा का 11वां दिन है। राहुल गांधी आज प्रदेश के सिलेक्टेड किसानों से मुलाकत कर उनसे चर्चा करेंगे। राजस्थान में कड़ाके की सर्दी दौर जारी है। लेकिन इसके बावजूद भी भारी भीड़ देखने को मिल रही है।
दौसा (राजस्थान). कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा का आज राजस्थान में 11 दिन है। सुबह 6 बजे शुरू हुई इस यात्रा का लालसोट के एग्रीकल्चर कॉलेज में लंच ब्रेक है। इस लंच ब्रेक में राहुल गांधी किसानों से वार्ता कर उनकी समस्याएं जानेंगे। इसके बाद दोपहर 3:00 बजे बाद एक बार फिर यात्रा शुरू होगी। जो रात को दौसा के मीणा हाईकोर्ट में रुकेगी।
कड़ाके की सर्दी में भी कम नहीं हो रहा जोश
आज सुबह से ही इस यात्रा में तेज सर्दी होने के बावजूद भी भारी भीड़ है। आज कई एनजीओ के प्रतिनिधियों ने राहुल गांधी से चर्चा की है। इसके अलावा राहुल गांधी सड़क के दोनों तरफ खड़े अपने समर्थकों का हाथ हिलाकर अभिवादन करते हुए नजर आए। आज की यात्रा में केसी वेणुगोपाल और राजस्थान के चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा भी राहुल गांधी के साथ चलते हुए दिखाई दे रहे हैं।
मीटिंग करने से पहले किसानों को किया सिलेक्ट
सुनने में बड़ा अजीब लग रहा होगा कि राहुल गांधी किसानों से बात करेंगे। लेकिन ताज्जुब की बात तो यह है कि किसानों से राहुल गांधी की यह कोई आकस्मिक बात ही नहीं होगी। यह यात्रा के इस रूट से आने से पहले ही निर्धारित हो चुका था कि राहुल गांधी इस यात्रा में किस से मुलाकात करेंगे। ऐसे में उन किसानों को भी पहले ही सिलेक्ट कर लिया गया था। जिनसे राहुल गांधी आज बात करने वाले हैं।
कल जयपुर में होगा जश्न, सुनिधि चौहान की धुन पर थिरकेंगे भारत जोड़ो यात्री
कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा को शुरू हुए कल 100 दिन पूरे हो चुके हैं। ऐसे में कल राजधानी जयपुर में राहुल गांधी आएंगे। राहुल गांधी ही नहीं उनके साथ सैकड़ों भारत जोड़ो यात्री भी राजधानी जयपुर आएंगे। यहां एक कॉन्सर्ट रखा गया है। जिसमें सिंगर सुनिधि चौहान अपने गानों की प्रस्तुति देगी।