सार
राजस्थान सरकार में कैबिनेट मंत्री महेश जोशी के बेटे रोहित जोशी रेप केस में अब चौंकाने वाला मामला सामने आया है। रेप पीड़िता पर अजान हमलावरों ने जानलेवा हमला किया। साथ ही जिन लड़कों ने युवती पर हमला किया उन लड़कों ने केस संबंधी धमकियां भी दी। केस वापस लेने के लिए भी कहा और यह भी कहा कि है तो सिर्फ ट्रेलर है बड़ा अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहना होगा।
जयपुर. राजस्थान सरकार में कैबिनेट मंत्री महेश जोशी के बेटे रोहित जोशी के खिलाफ दिल्ली के सदर बाजार थाने में 9 मई को जयपुर की एक युवती ने रेप समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज कराया है। अननेचुरल सेक्स और बुरी तरह मारपीट करने की धाराएं भी इस केस में जोड़ी गई है। इस घटना के बाद रोहित जोशी ने भी युवती के खिलाफ हनीट्रैप का केस दर्ज करवाने की कोशिश की है, जो प्रोसेस में है। लेकिन इन सबके बीच दिल्ली से एक बड़ी खबर आ रही है। दरअसल, जिस पीड़िता ने रोहित जोशी के ऊपर रेप समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज कराया है उस पर हमला किया गया है।
दिल्ली अस्पताल में भर्ती रेप पीड़िता
रेप पीड़िता के चेहरे पर स्याही जैसा कुछ केमिकल पदार्थ फेंका गया है, जिससे चेहरा झुलसने की बात सामने आ रही है। इस पूरे घटनाक्रम के बाद युवती को दिल्ली में ही अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनके वकील ने जान का खतरा बताते हुए सुरक्षा की मांग की है। पीड़िता फिलहाल एम्स के ट्रामा सेंटर में भर्ती है।
गिरफ्तारी की तलवार हटी तो थाने आए रोहित जोशी
बता दें कि अब रोहित जोशी के खिलाफ केस दर्ज होने के बाद लगातार दिल्ली पुलिस उनको सदर बाजार थाने में पेश होने के लिए नोटिस भेज रही थी। लेकिन इस बीच उन्होंने दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट से अग्रिम जमानत ले ली और अग्रिम जमानत लेने के अगले दिन ही हुए दिल्ली के सदर बाजार थाने पहुंचे थे । 2 दिन पहले जब वह 11:30 बजे सदर थाने पहुंचे तब उनसे करीब 6 घंटे पूछताछ की गई । कल भी उनसे करीब 4 से 5 घंटे पूछताछ की गई और सबूत के तौर पर उनका मोबाइल फोन जब्त किया गया था । इस मोबाइल फोन को जांच के लिए फॉरेंसिक भेजा जाना था और जल्द ही इसकी रिपोर्ट आने वाली थी।
पहले अकांउट से चैट डिलीट, फिर केमिकल से किया हमला
पुलिस का कहना है कि मोबाइल फोन पर सोशल मीडिया के जो अकाउंट है उन से डिलीट की गई चैट भी बरामद करने की कोशिश की जा रही है। लेकिन इस बरामदगी से पहले देर रात लड़की पर दिल्ली में ही हमला कर दिया गया। उसके चेहरे पर नीले रंग का कोई रसायन फेंका गया है। फिलहाल पूरे घटनाक्रम की जांच की जा रही है। बताया जा रहा है कि आज दोपहर बाद भी रोहित जोशी को दिल्ली सदर बाजार थाने में पेश होना है।
धमकी-ये तो सिर्फ ट्रेलर है, संभल जाओ...पिक्कचर बाकी
रात को जिन लड़कों ने युवती पर हमला किया उन लड़कों ने केस संबंधी धमकियां भी दी। केस वापस लेने के लिए भी कहा और यह भी कहा कि है तो सिर्फ ट्रेलर है बड़ा अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहना होगा। गौरतलब है कि दिल्ली में युवती काफी समय से रह रही है । उनके वकील ने उनके परिवार के लिए सुरक्षा मांगी थी, सुरक्षा जयपुर पुलिस ने जयपुर के आवास पर दी है। लेकिन दिल्ली में लड़की अपने परिवार के कुछ सदस्यों के साथ है और इस घटना के बाद अब पूरी तरह से असुरक्षित है।
इसे भी पढ़े- मंत्री पुत्र रेप केस मामलाः आरोपी रोहित जोशी को मिली अग्रिम जमानत, तीस हजारी कोर्ट ने की अर्जी मंजूर