सार
करीब पौने दो मिनट के इस वीडियो में कुछ युवा रात के समय दुकानें बंद होने के बाद बाजार में खडे हुए हैं। वीडियो को वायरल करने से पुलिस ने माना किया है। पुलिस के अनुसार ये वीडियो एक साल पुराना है।
जयपुर. सिर तन से जुदा करने का एक और वीडियो अब वायरल हो रहा है। बड़ी बात ये है कि ये वीडियो अजमेर से वायरल हुए वीडियोज से पुराना है और यह जयपुर में बना हुआ है। यह वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में जयपुर के घाटगेट बाजार को दिखाया गया है और यहां पर समाज विशेष के लोग सिर तन से जुदा करने के वीडियो बना रहे हैं। हांलाकि ये वीडियो एक साल पुराने बताए गए हैं और पुलिस का दावा है उस सयम इन पर कार्रवाई की गई थी। लेकिन ये अब फिर से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में भी सिर तन से जुदा करने के डायलॉग बोले जा रहे है।
अप्रैल का बताया जा रहा वीडियो, घाटगेट बाजार बताया जा रहा जयपुर का
दरअसल पिछले साल अप्रैल में ये वीडियो बनाया गया था। करीब पौने दो मिनट के इस वीडियो में कुछ युवा रात के समय दुकानें बंद होने के बाद बाजार में खडे हुए हैं। इस वीडियो में स्वाती यति नरसिंहानंद के पोस्टर और बैनर लगाए गए है। इन पोस्टर और बैनर पर अपशब्द लिख गए हैं। वीडियो में कुछ युवा कहते दिख रहे हैं कि कोई भी कौम का व्यक्ति हो, उसका सिर तन से जुदा कर दिया जाएगा अगर वह नबी की शान में गुस्ताखी करेगा और धर्म को खराब करेगा।
ये बयान दिया था स्वामी यति नरसिंहानंद ने
दरअसल, पिछले साल अप्रैल में और उससे पहले भी कई बार यूपी में रहने वाले धर्म गुरु स्वामी यति नरसिंहानंद ने समाज विशेष के लोगों के खिलाफ टिप्पणी की थी। मुस्लिम धर्म के खिलाफ कठोर शब्द कहने के साथ ही समाज विशेष के बारे में भी अभ्रद टिप्पणी की थी। इसके बाद पिछले साल देश भर में समाज विशेष ने इसका विरोध भी किया था। विरोध करने के दौरान जयपुर में इस तरह का वीडियो बनाया गया था जिसमें यति नरसिंहानदं महाराज का सिर तन से जुदा करने और सिर कलम करने की धमकियां दी गई थीं। गनीमत रही कि उस समय ऐसा कुछ नहीं हुआ। लेकिन अब अजमेर की आग के बाद इस वीडियो को फिर से वायरल किया जा रहा है। पुलिस वीडियो वायरल नहीं करने की अपील कर रही है।
इसे भी पढ़ें- राजस्थान के 19 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, मौसम विभाग ने बताया- इस दिन से कम होगी बरसात