सार

राजस्थान के दौसा जिले के महुवा क्षेत्र में रेप के बाद पीड़िता के परिजनों पर जानलेवा हमले का मामला सामने आया है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। आरोपी के पास विवाहिता की अश्लील फोटो। 

दौसा. राजस्थान में महिला अत्याचार के मामलों में लगातार बढ़ोतरी होती जा रही है। अब यहां रेप के आरोपी पीड़िता से रेप करने के बाद उन पर हमला करने से भी नहीं चूक रहे हैं। ऐसा ही एक मामला राजस्थान के दौसा जिले के महुवा क्षेत्र में सामने आया है। जहां गांव के ही रहने वाले एक युवक ने पहले तो विवाहिता के अश्लील फोटो खींच कर उन्हें वायरल करने के नाम पर विवाहिता के साथ कई बार दुष्कर्म किया। इसके बाद विवाहिता सहित उसके पूरे परिवार पर जानलेवा हमला कर दिया।

ससुराल वालों पर किया हमला
रेप पीड़िता ने बताया कि गांव का ही रहने वाले योगेश ने एक बार उसकी नहाते समय उसकी अश्लील फोटो खींच ली थी। जिन्हें वायरल करने के नाम पर वह कई बार उसके साथ दुष्कर्म करता रहा। डर के मारे पीड़िता यह बात किसी को भी नहीं बता पाई। 25 अगस्त को वह अपने गांव में एक जागरण में शामिल होकर परिवार वालों के साथ वापस लौट रही थी। इसी दौरान रास्ते में एक युवक योगेश ने उसे जबरन पकड़ लिया। ऐसे में मौके पर मौजूद परिजनों ने उसे छुड़वा लिया।

इसके बाद पीड़िता के ससुराल वाले आरोपी के घर पर गए और उसके परिवार और आरोपी को भी समझाया। लेकिन अगले ही दिन आरोपी और उसके परिवार के लोग पीड़िता के घर पर लाठियां और डंडे लेकर पहुंच गए। जहां उन्होंने पीड़िता के परिवार पर जानलेवा हमला कर दिया। इससे हमले में करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए। वहीं घटना के बाद आरोपी योगेश सहित उसका पूरा परिवार फरार है। जिन्हें 2 दिन बाद भी पुलिस पकड़ नहीं पाई है।

राजस्थान में रेप के 60% मामलों में सालों तक गिरफ्तारी नहीं
2018 के बाद में राजस्थान में रेप और महिला अत्याचार के मामलों में लगातार बढ़ोतरी होती जा रही है। कुछ मामलों में पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए घटना के 2 से 3 दिन के भीतर ही आरोपी को पकड़ लेती है। लेकिन आज भी करीब 60% मामले तो ऐसे हैं जिनमें पुलिस आरोपी को यहां तो आईडेंटिफाई नहीं कर पाई है और या फिर आरोपी फरार है। कुछ मामले तो ऐसे हैं जिनमें आरोपी भले ही फरार हो लेकिन वह पीड़िता के परिवार को लगातार धमकी दे रहे हैं।

इसे भी पढ़ें-  11 साल के बच्चे को प्रिंसिपल ने घसीट-घसीट कर डंडों से पीटा, क्लास में नहीं सुना पाया था कविता