सार
उदयपुर के सराड़ा में जयसमंद पंचायत समिति की झाड़ोल ग्राम पंचायत की सरपंच बसंती देवी के पति गोविंद मीणा पर जानलेवा हमलाकिया गया है। बाइक को गांव के बीच लोगों ने घेरकर चाकुओं से जानलेवा हमला किया।
राजस्थान. उदयपुर के सराड़ा में जयसमंद पंचायत समिति की झाड़ोल ग्राम पंचायत की सरपंच बसंती देवी के पति गोविंद मीणा पर जानलेवा हमला हो गया। सरपंच पति सुबह घर से बाइक लेकर निकला था। इस दौरान गांव के बीचों-बीच सरपंच पति को घेर लिया और उस पर जानलेवा हमला कर दिया। हमलावरों ने सरपंच पति पर चाकुओं से ताबड़तोड़ वार कर दिए। गोविंद के बाहों और जांघों पर चाकू से हमला हुआ। हमले के दौरान चिल्लाने पर आसपास के ग्रामीण पति की ओर दौड़े। इससे हमलावर मौके से भाग गए।
इसे भी पढ़ें-डॉग से ऐसा प्यार नहीं देखा होगा:मां से कहा खुद मर जाऊंगा, कुत्ते को नहीं मारूंगा और गोद में लेकर लगा ली फांंसी
हैलमेट पहने होने से बच गई जान
गोविंद मीणा झाड़ोल में ही जेईएन है। गनीमत रही कि उसने हेलमेट पहना था। जिसके चलते उसका सिर और गले का हिस्सा सुरक्षित बच गया। पति को घायल अवस्था में आसपास के लोगों ने सीएचसी झाड़ोल पहुंचाया। जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद उसे उदयपुर रैफर कर दिया गया। इस सम्बंध में अब तक कोई रिपोर्ट नहीं दी गई है। हालांकि घटना की जानकारी मिलते ही सराड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई थी।
इसे भी पढ़ें-इंसान से अच्छे जानवर! एक डॉग ने अपने डॉगी भाई को खून देकर बचाई जान, पढ़िए कैसे एक टफी ने पेश की अनोखी मिसाल
सरपंच के घर के आसपास जाब्ता तैनात
इधर मामले में उदयपुर एसपी ने सम्बंधित थाने को निर्देश देते हुए सख्त कार्रवाई किए जाने की बात कही है। वहीं गांव में और सरपंच के घर के आसपास पुलिस जाब्ता तैनात कर दिया गया है। अब तक मिली जानकारी में कोई रिटायर्ड शिक्षक मामले में मुख्य आरोपी बताया जा रहा है। पुलिस मामले में तफ्तीश कर रही है। घायल का उदयपुर के गीतांजलि अस्पताल में ईलाज चल रहा है।
इसे भी पढ़ें-हनुमानजी का अवतार था ये बंदर! मौत पर रोया पूरा गांव, मुंडन कराया..अर्थी निकाली, भोज में 50 KM दूर से आए लोग