सार
दिल्ली में गुरुवार 21 जुलाई के दिन ईडी ऑफिस के बाहर प्रदर्शन कर रहे राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और सचिन पायलेट समेत अन्य नेताओं के साथ खींचते हुए बस में ले गई पुलिस। विरोध के दौरान बैरिकेड लांघने के कारण उठाया कदम। जयपुर से लेकर दिल्ली तक प्रदर्शन।
जयपुर. दिल्ली में ईडी के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, सचिन पायलेट समेत अन्य कई नेताओं को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। वे प्रदर्शन कर रहे थे और जब प्रदर्शन तेज हुआ तो उन्होनें बेरिकेड लांघकर आगे जाने की कोशिश की। बाद में जब माहौल ज्यादा खराब होने लगा तो दिल्ली पुलिस ने सीएम अशोक गहलोत, सचिन पायलेट समेत अन्य कई नेताओं को पकडा और उन्हें पुलिस बस में बिठाकर वहां से दूर ले गए। करीब दस किलोमीटर से भी ज्यादा दूरी तक ले जाने के बाद उन्हें छोड़ दिया गया। जहां पर सभी को उतारा वहां भी पुलिस का पहरा बरकरा रहा। नेताओं को हिरातस में लिए जाने के बाद धरना प्रदर्शन भी खत्म हो गया।
ईडी की पूछताछ का विरोध कर रहे हैं, देश भर के कांग्रेस नेता
दरसअल सोनिया गांधी , राहुल गांधी और प्रियंका गाधी से नेशनल हेराल्ड मामले में पूछताछ का विरोध लगातार जारी है। पिछले दिनों भी जब दिल्ली में ईडी ने राहुल गांधी को पूछताछ के लिए बुलाया था तब भी देश भर के कांग्रेसी नेता दिल्ली पहुंचे थे और अपनी गिरफ्तारी दी थी। उस समय भी उन्हें हिरासत मे लिया गया था। उसके बाद आज सोनिया गांधी को पूछताछ के लिए ईडी ने बुलाया तो और ज्यादा हंगामा हो गया। एक दिन पहले देश भर के नेता दिल्ली जा पहुंचे थे। सीएम अशोक गहलोत भी बुधवार शाम ही दिल्ली पहुंच गए थे। आज सवेरे प्रदर्शन के दौरान सभी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया।
जयपुर में भी ईडी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन
उधर जयपुर में भी कांग्रेसी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने जयपुर में स्थित ईडी कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया और केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कीं। एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप लगाया। जयपुर में हुए प्रदर्शन के दौरान सात मंत्री और दर्जन भर से ज्यादा एमएलए समेत सैंकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।
यह भी पढ़े- संत की दुर्दशा...भरतपुर में खुद को आग लगाने वाले साधु को लेकर आई बड़ी खबर, डॉक्टर और अफसर सब दौड़े