सार
रजब खान कस्बे के वार्ड नंबर 23 में स्थित न्यू रेलवे कॉलोनी का रहने वाला था। वो भंगार का काम करता था और पलसाना में ही उसने कबाड़ का काम कर रखा था। पड़ोसियों के मुताबिक उसकी माली हालत अच्छी नहीं थी, उसपर पिछले काफी समय से कर्ज का बोझ बढ़ गया था।
सीकर (Rajasthan) । पलसाना कस्बे में एक पिता ने दो बेटियों की शादी के बाद बुधवार को कुएं में छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर उसे परिजनों को सुपुर्द कर दिया। आत्महत्या के कारणों का अभी तक पूरी तरह से खुलासा नहीं हो पाया है। लेकिन, चर्चा है कि कि घटना का कारण आर्थिक तंगी है।
घर से दो किमी दूर कुएं में दी जान
आत्महत्या करने वाले रजब खान की दो बेटियों की मंगलवार को शादी थी। बेटियों को विदा करने के बाद रजब बुधवार को सुबह घर से चाय पीकर निकला। उस दौरान घर शादी में आये हुए मेहमान भी थे। बाद में उसने करीब 2 किलोमीटर दूर स्थित कुएं में कूदकर अपनी जान दे दी। सूचना पर रानोली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कुएं से बाहर निकलवाया।
पड़ोसियों ने सुनाई ये कहानी
रजब खान कस्बे के वार्ड नंबर 23 में स्थित न्यू रेलवे कॉलोनी का रहने वाला था। वो भंगार का काम करता था और पलसाना में ही उसने कबाड़ का काम कर रखा था। पड़ोसियों के मुताबिक उसकी माली हालत अच्छी नहीं थी, उसपर पिछले काफी समय से कर्ज का बोझ बढ़ गया था।