सार
जोधपुर में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश ने लोगों का जन जीवन खतरे में डाल दिया है। बारिश की ऐसी झड़ी लगी है कि 70 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। वहीं बरसाती पानी में नहा रहे 4 बच्चों की गड्ढे में डूबने से मौत हो गई।
जोधपुर (राजस्थान). जोधपुर में बारिश ने करीब 70 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। सोमवार शाम से शुरू हुई जोधपुर में बारिश आज सवेरे तक जारी रही । 12 से 13 घंटे के अंदर ही करीब 8 से 9 इंच बारिश शहर भर में हुई । हालात यह हो गए कि कलेक्टर ने स्कूलों की छुट्टियां कर दी । अधिकतर संस्थान बंद रहे । जिन बाजारों में रोज गाड़ियां चलती थी आज उन बाजारों में नदियां बहने लग गई । कई कारें उसमें बह गई। जोधपुर शहर को इस बारिश ने पूरी तरह से अस्त-व्यस्त कर दिया । लेकिन बारिश इतने पर ही नहीं, रुकी मंगलवार दोपहर आते-आते बारिश ने जाने भी लेना शुरू। कर दिया मंगलवार दोपहर से मंगलवार शाम तक बारिश ने 5 लोगों की जान ले ली। जिनमें 4 बच्चे शामिल हैं । सभी के शवों को बरामद कर लिया गया है और मुर्दाघर में रखवाया गया है।
गांव के बाहर बने गड्ढे में भर गया था पानी नहाने गए थे बच्चे
दरअसल. जोधपुर के ग्रामीण क्षेत्र में स्थित खेड़ापा थाना इलाके में आज दोपहर एक घटनाक्रम हो गया। खेड़ापा थाना क्षेत्र के बावड़ी कस्बे के नजदीक स्थित एक गांव में बारिश के पानी से भरे गड्ढे में 4 बच्चों की डूबने से मौत हो गई। मृतकों में 2 बच्चे सगे भाई बहन हैं। घर से खेलने का नाम लेकर निकले बच्चे जब काफी देर तक घर नहीं पहुंचे तो शाम को उनके परिजनों ने तलाश किया । पता चला चारों के शव पानी से भरे गड्ढे में पड़े हैं । इस घटना के बाद पूरे गांव में चीख-पुकार मच गई ,कोहराम मच गया । पुलिस मौके पर पहुंची और जानकारी जुटाई । पुलिस ने बताया कि गांव के बाहर खुदे हुए गड्ढे में बारिश का पानी भर गया था। जिसमें 12 साल का पिंटू ,15 साल की अनीता, 15 साल का संजू और 12 साल का किशोर डूब गए । यह चारों घर से खेलने का नाम लेकर निकले थे । इस घटना की जानकारी मिलने के बाद तहसीलदार , उपखंड अधिकारी समेत पुलिस अधिकारी बावड़ी अस्पताल पहुंचे और कार्यवाही की।
झरने में नहाने गए थे तीन युवक तीनों बह गए एक की मौत
उधर जोधपुर के शहरी इलाके में स्थित पहाड़ियों में तेजी से झरने फूटने लगे। शहर के अंदर स्थित बैरी गंगा पहाड़ी के नजदीक से गिरने वाले झरने में एक युवक बह गया । पुलिस ने बताया कि जितेंद्र भाटी नाम के एक युवक का शव झरने से करीब आधा किलोमीटर दूर बरामद किया गया । जितेंद्र और उसके 2 साथी आज दोपहर बाद झरने पर नहाने आए थे । लेकिन अचानक पानी का बहाव तेज आया और तीनों बह गए। तीन में से दो को तो बचा लिया गया लेकिन जितेंद्र की जान चली गई।