सार

 राजस्थान के  अलग जिले जयपुर, बीकानेर, धौलपुर और भरतपुर में हुए सड़क हादसे में अब तक 9 लोगों की जान जा चुकी है, छह की हालत गंभीर है, और दर्जनों की संख्या में घायल है।

जयपुर.राजस्थान में चार अलग अलग जिलों में हुए सड़क हादसों के बाद खून से सड़कें लाल हो गई। इन हादसों में अब तक नौ लोगों की मौत हो चुकी है। दो दर्जन से भी ज्यादा लोग इन हादसों में घायल है। इन घायलों में से छह की हालत बेहद गंभीर बनी हुई है। हादसे बीती रात और आज सुबह जयपुर, बीकानेर, भरतपुर और धौलपुर जिले में हुए। इन हादसों में कई वाहन चकनाचूर हो गए। 

बीकानेर में भिड़े बस और ट्रक, दबे पैर नींद में आ गई मौत.. 2 मरे 22 घायल

जिले के श्री डूंगरगढ़ के बिग्गा रामसरा के पास आज सुबह बस और ट्रक में जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। 22 अन्य लोग घायल हो गए। हादसा इतना बड़ा था कि दोनो ही वाहनों के परखच्चे उड़ गए। पुलिस ने बताया कि बस चालक सावंत सिंह और ट्रक का परिचालक स्याह मोहम्मद हादसे के बाद मृत मिले। ट्रक चालक समेत बस में बैठी सवारियां घायल हुई हैं। स्लीपर बस जयपुर से बीकानेर और ट्रक चालक बीकानेर से जयपुर की ओर आ रहा था। इस हादसे के बाद चीख पुकार मच गई। बस में सवार सवारियों को बस के शीशे तोड़कर बाहर निकाला गया। एंबुलेंस का इंतजार किए बिना ही स्थानीय ग्रामीणों ने अपने निजी वाहनों से घायलों को अस्पताल पहुंचाना शुरु कर दिया। घायलों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। पुलिस ने बताया कि जिस समय हादसा हुआ, उस समय सवारियां गहरी नींद में थीं।

तेज रफ्तार बाइकें आपस में टकराई, दोनो चालकों की मौत

भरतपुर. शहर के कंजौली लाइन क्षेत्र में सोमवार देर रात दो तेज रफ्तार बाइक आपस में टकरा गई। हादसे में दोनो बाइकों के चालकों ने दम तोड़ दिया। दोनो वाहनों की रफ्तार इतनी तेजी थी कि दोनो ही वाहन आगे से पूरी तरह चकनाचूर हो गए। जानकारी के अनुसार कुम्हेर के बैलरा गांव का निवासी सतवीर सिंह बाइक से भरतपुर से बैलारा जा रहा था। जबकि कंजौली निवासी सोनूकंजौली से भरतपुर आ रहा था। कंजौली के पास देर रात को दोनों बाईकों की आमने सामने की भिड़ंत हो गई। दोनो के पास मिले दस्तावेजों से दोनो की पहचान की गई है।

धौलपुर में अवैध बजरी ले जा रहे ट्रैक्टर ने ठोका, दो की मौत कई घायल

धौलपुर में भी देर रात चंबल नदी से अवैध तरीके से बजरी परिवहन करने वाले ट्रैक्टर ने आगे चल रहे टैंपू को टक्कर मार दी। टैंपू में सवार दो महिलाओं की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि उसमें सवार चार अन्य महिलाएं गंभीर घायल हो गई। हादसे के बाद बजरी से भरे वाहन का चालक वाहन समेत मौके से फरार हो गया। देर रात तक उसकी तलाश की गई वह नहीं मिली। गौरतलब है कि धौलपुर और भरतपुर में पहले भी इस तरह के हादसे सामने आए हैं।

जयपुर में भी तीन ने दम तोड़ा

पिंक सिटी शहर में भी पिछले कुछ घंटों में तीन लोगों की मौत सड़क हादसों में हो गई। शास्त्री नगर में निवासी लोकेश के दादा कल्याण सहाय की सड़क हादसे में मौत हो गई। कल्याण सहाय सड़क से होकर गुजर रहे थे। वे साइकिल पर सवार थे। इस दौरान एक ई रिक्शा ने साइकिल को टक्कर मार दी। हादसे में कल्याण सहाय की अस्पताल में मौत हो गई। वहीं चाकसू क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में लोकेश और देशराज की मौत हो गई। दोनो बाइक पर सवार थे और उनकी बाइक को एक पिकअप ने टक्कर मार दी थी।

इसे भी पढ़े-हवा भरने की टंकी से निकली ऐसी हवा, 80 फीट तका उड़ा मैकेनिक, मंजर देख लोगों की रुह कांप उठी