सार

राजस्थान के उदयपुर से एक दिल दहला देने वाला हादसे की खबर सामने आई है। जिसमें 4 दोस्तों की एक साथ दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद से ही पूरे इलाके में सनसनी फैली हुई है।  टक्कर इतनी तेज थी कि बाइकों का इंजन और बॉडी एक हो गया। तीन ने ऑन स्पॉट ही दम तोड़ दिया , चौथ मछली की तरह तड़पता रह गया।

जयपुर. राजस्थान के उदयपुर में ऐसा सड़क हादसा हुआ है कि इस हादसे के बारे में जानने के बाद आप अपनी बाइक को हाथ लगाने पर भी डर को महसूस करेंगे। हाइवे पर दो बाइकें इतनी तेज टकराई कि उन पर सवार चार लोगों की मौत हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि बाइकों का इंजन और बॉडी एक हो गया। तीन ने ऑन स्पॉट ही दम तोड़ दिया , चौथ मछली की तरह तड़पता रह गया, जब तक अस्पताल ले गए उसने भी जान चली गई।

बेटों का सिर गोद में रखकर घंटों रोती रहीं माएं
दरअसल, इस हादसे में जिन चार जवान लड़को की मौत हुई है उनमें तीन की उम्र 16 से 21 साल और चौथे की उम्र 35 साल थी। हादसे के बाद परिवारों में कोहराम मचा हुआ है। परिवार की महिलाएं मृतकों के सिर गोद में रखकर घंटों रोती रहीं। बाद में शवों को अस्पताल में रखवाया गया। टना के बाद से ही पूरे इलाके में सनसनी फैली हुई है। पुलिस ने मृतको की पहचान करके उनके शवों को मोर्चरी में रखवा दिया।

हवा की रफ्तार पर थी बाइकें, टक्कर लगते ही बिखर गईं
उदयपुर के बेकरिया थाना क्षेत्र के गोगुंदा - पिंडवाडा नेशनल हाइवे पर यह हादसा हुआ। आज सुबह हुए इस हादसे के बारे में पुलिस ने बताया कि जब बाइकें देंखी तो अंदाजा हो गया कि हवा की रफ्तार रही होगी। दोनो बाइकें खिलौना बाइक की तरह चकनाचूर हो गईं। उन पर जो लोग बैठे थे उनमें से एक का शव बीस फीट दूर पडा था। एक बाइक में ही फंसा हुआ था। दो अन्य भी करीब पंद्रह से बीस फीट दूरी पर पडे थे। हादसे में नजदीकी गांव रणेजा गुढा निवासी 21 वर्षीय रमेश, 35 वर्षीय भाणा राम की मौत हो गई। दोनो एक ही गांव के रहने वाले थे। वहीं दूसरी ओर खोखरिया की नाल निवासी 16 वर्षीय मुकेश पुत्र लछमा राम और 22 वर्षीय मुकेश पुत्र धन्नाराम की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि तीन ने तो मौके पर ही दम तोड दिया। चौथा अस्पताल ले जाने के दौरान जान गंवा बैठा। पुलिस ने बताया कि टक्कर इतनी तेज थी कि बाइकों के टुकडे करीब चालीस फीट दूरी तक जा गिरे।