सार

राजस्थान के बाड़मेर में दिल दहला देने वाला एक्सीडेंट हुआ, जहां एक दूल्हा-दुल्हन की इस हादसे में मौत हो गई। 20 दिन पहले ही उन्होंने शादी के फेरे लिए थे। अभी  मेहंदी का रंग भी नहीं उतरा था कि वह दुनियो को अलविदा कह गए।

बाड़मेर. राजस्थान से एक दिल को झकझोर देने वाली घटना सामने आई है। जहां खुशियों वाले एक परिवार में मातम की चीखें सुनाई दे रही हैं। यहां दूल्हा-दुल्हन के मेहंदी का रंग भी नहीं उतरा था कि शादी के 20 दिन बाद उनकी एक साथ सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। दोनों अपनी बहन के घर किसी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जा रहे थे। इसी दौरान सामने से आ रही एक बोलेरो ने उनको कुचल दिया।

दूल्हा-दुल्हन को दी दर्दनाक मौत
दरअसल, यह मार्मिक घटना बाड़मेर जिले के सेतराऊ गांव में बुधवार रात 9 बजे की है। जहां बाइक से जा रहे रामसर गांव निवासी दिनेश और उनकी दुल्हन सुशीला को गांव के पास ही सामने से आ रही बोलेरो ने कुचल दिया। घटना के बाद मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ लग गई। इसके बाद पुलिस और एंबुलेंस को बुलाया गया। लेकिन वह जब तक पहुंचे उनकी मौत हो चुकी थी। पुलिस ने शव को रामसर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। 

25 फीट तक हवा में उछलकर दूर जा गिरे
पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि 20 दिन पहले दिनेश की सुशीला से 10 मई को शादी हुई थी। दोनों बहुत की खुश थे, वह  बहन के घर पर सामाजिक प्रोग्राम में शामिल होने के लिए बाइक पर जा रहे थे। इसी दौरान  सेतराऊ गांव के पास सामने से आ रही बोलेरो ने बाइक को टक्कर मार दी। बता दें कि एक्सीडेंट इतना भयानक था कि पति-पत्नी 25 फीट तक हवा में उछलकर दूर जा गिरे। शव की हालत देख लोगों के रोंगटे खड़े हो गए। 

पुलिस के पास अभी तक नहीं आई कोई शिकायत
मामले की जांच कर रहे रामसर थानाधिकारी सहीराम ने बताया कि आरोपी टक्कर मारने के फरार हो गया। मौके पर गाड़ी छोड़कर  गया है। बाइक और बोलेरो को जब्त करके थाने खड़ी करवा दी है। पुलिस को अभी तक रिपोर्ट नहीं मिली है। रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। परिवार खेती-किसानी भी करता है और गांव में किराना की दुकान चलाता है। वहीं सुशीला बीए फ़ाइनल ईयर में पढ़ती थी। दिनेश एक निजी कंपनी में नौकरी करती है।