सार

टीना डाबी की दूसरी शादी के बाद अब उनके पहले पति और सबसे हैंडसम आईएएस अतहर आमिर खान भी दूसरी शादी करने जा रहे हैं। उन्होंने हाल ही में डॉ. महरीन काजी संग सगाई कर ली है। 

जयपुर. आईएएस टीना डाबी के पहले पति और देशभर के सबसे हैंडसम आईएएस अफसरों में गिने जाने वाले आईएएस अतहर आमिर खान एक बार फिर दूसरी शादी करने जा रहे हैं। तीन दिन पहले उन्होंने पेशे से डॉक्टर महरीन काजी से सगाई की है। दोनों इसी साल अक्टूबर महीन में शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। इसी बीच उनकी इंगेजमेंट का एक फनी वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रह है।  जहां अतहर की सालियों ने अपने जीजा से शादी करने से पहले कुछ शर्तें रखीं और उनको पूरा करवाया है। इतना ही नहीं इसका एक कॉन्ट्रैक्ट भी अफसर से साइन करवाया है। यह शर्तें काफी मजेदार हैं।

 जानिए शादी से पहले सालियों ने रखी क्या शर्तें
आईएएस अफसर के सामने उनकी सालियों ने एक डिजीटल बोर्ड पर कुछ शर्तें लिखीं, जिसमें कहा गया है कि वह साल में 2 से 3 बार हमारी बहन को विदेश घुमाने के लिए लेकर जाएंगे। साथ ही महरीन जब कभी जहां से भी कुछ खरीददारी का कहे उसके लिए आप मना नहीं करेंगे। अगर इन शर्तों को पूरा करते हैं तो आप शादी कर सकते हैं। अतहर ने खुशी-खुशी अपनी सालियों की सारी शर्तें मान लीं और कॉन्ट्रैक्ट भी साइन कर दिया। 

यूपीएससी परीक्षा कर चुकी हैं पास
डॉक्टर महरीन काजी दिल्ली के राजीव गांधी कैंसर संस्थान और अनुसंधान केंद्र में ड्यूटी करती हैं। डॉ. मेहरीन काजी मेडिसिन में एमडी है। उन्होंने पंजाब के फरीदकोट, दिल्ली की अंबेडकर यूनिवर्सिटी के साथ यूके और जर्मनी से दवाओं में डिग्री हासिल की है। उन्होंने IIT मंडी से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में बीटेक की पढ़ाई की है। आईआईटी की पढ़ाई के बाद उन्होंने यूपीएससी की तैयारी शुरू की। पहली बार जब उन्हें यह परीक्षा पास की तो उन्हें 560वीं रैंक मिली लेकिन रैंक में सुधार के लिए उन्होंने साल 2015 में वे दोबारा एग्जाम दिया। 

आईएएस अतहर खान की मंगेतर...फैशन में किसी एक्टेस से कम नहीं
बता दें कि  महरीन काजी पेशे से एक डॉक्टर हैं। लेकिन खूबसूरती में वह किसी एक्ट्रेस से कम नहीं दिखती। शल मीडिया पर काफी पॉपुलैरिटी है। फैशन के मामले में भी उनका कोई मुकाबला नहीं है। उनकी स्टाइल ऐसी हैं कि फैशन के मामले में हर कोई उनसे इंस्पायर हो सकता है। वे महिलाओं से जुड़े ब्रांड्स को काफी बढ़ावा देती हैं। वैस तो हर खूबसूरत ड्रेस उनपर खूब जंचती है लेकिन ट्रेडिशनल लुक उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा देता है। आईएएस अफसर अतहर आमिर से सगाई के बाद सोशल मीडिया पर डॉ. महरीन काफी सर्च होने लगीं।

कौन है ये लड़की जो बनने जा रही देश के सबसे हैंडसम IAS की पत्नी, जानिए वो बात जिस पर फिदा हो गया ये अफसर

IAS टीना डाबी के पहले पति अतहर आमिर करने जा रहे दूसरी शादी, जानिए कितनी पढ़ी-लिखी और क्या करती हैं मंगेतर