सार

राजस्थान के गंगानगर से दिलचस्प मामला देखने को मिला। जब पत्नी अपने पति को सबक सिखाने के लिए पानी की टंकी पर चढ़ गई। साथ में अपने बच्चों को लेकर गई। धमकी देते हुए बोली-अगर तुम नहीं सुधरे तो यहीं से कूद जाऊंगी।

गंगानगर. राजस्थान के गंगानगर से रोचक खबर सामने आई है। यह पूरा मामला गंगानगर शहर में बनी पानी की टंकी का है। जहां एक महिला अपने दो बच्चों को लेकर टंकी पर चढ़ गई । उसने जब पति के बारे में हैरान कर देने वाले खुलासे किए तो वहां लोगों की भीड़ लग गई । उधर पति और ससुर हाथ जोड़कर उसे मनाते रहे और नीचे उतरने के लिए निवेदन करते रहे।  बाद में पुलिस और समाज के और लोग वहां पहुंचे और पति ससुर के दिए बयानों के बाद बहू को जैसे तैसे नीचे उतारा । 

इसलिए पति को सिखाना चाहती थी सबक
दरअसल, पूरा घटनाक्रम गंगानगर शहर के रावला मंडी कस्बे में स्थित वार्ड नंबर 7 के पास बनी हुई पानी की टंकी का है। महिला का यह ड्रामा करीब 2 से 3 घंटे तक चला । उसके बाद जब महिला और दोनों बच्चे से कुशल नीचे आ गए तो पुलिस ने राहत की सांस ली । दरअसल नजदीकी रहने वाली सुनीता अपने पति से राशन लाने के लिए पैसा मांग रही थी ,लेकिन पति नरेश ने ना तो पैसा दिया और ना ही राशन ला कर दिया । इसी बात को लेकर घर में हंगामा हो गया ।

धमकी देते हुए बोली-कोई ऊपर आया तो वह बच्चों के साथ कूद जाएगी
हंगामा होने के बाद नरेश तो घर से चला गया, लेकिन उसके बाद सुनीता ने बड़ा कदम उठाया । सुनीता घर के नजदीक ही बनी पानी की टंकी के पास अपने दोनों बच्चों को लेकर पहुंची और चुपचाप पानी की टंकी पर चढ़ना शुरू कर दिया। उसके बाद जब वे पानी की टंकी पर ऊपर चढ़ गई तो नीचे लोगों की भीड़ लग गई । लोग उ से नीचे उतारने की कोशिश करने लगे । लेकिन उसने लोगों को धमकाया कि अगर कोई ऊपर चढ़ा तो वह बच्चों समेत नीचे गिर जाएगी । बाद में पुलिस को मौके पर बुलाया गया । 

तहसीलदार ने कहा-नीचे आ जाओ-तु्म्हे सैलरी से पैसा दूंगा
पुलिस मौके पर पहुंची तो नरेश और उसके पिता को भी बुलाया गया।  नरेश हाथ जोड़कर कहता रहा कि अब वह हर महीने घर में खर्चा देगा और पत्नी की हर बात मानेगा,  लेकिन उसके बावजूद भी पत्नी नीचे उतरने को तैयार नहीं थी। बाद में तहसीलदार वहां पहुंचे उन्होंने नरेश की गारंटी ली और कहा कि अगर नरेश पैसा नहीं देगा तो तहसीलदार अपनी तनखा में से पैसा देंगे । इन सब बातों के बाद पूरा आश्वासन मिलने पर करीब 2 घंटे के बाद में नीचे उतरी उसके बाद तहसीलदार पुलिस और स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली । तहसीलदार और पुलिस ने नरेश को पाबंद किया कि घर चलाने के लिए वह पत्नी को पैसा दे अन्यथा उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की तैयारी की जाएगी । 

यह भी पढ़ें-राजस्थान में पुजारी दंपति को जिंदा जलाया: हैदराबाद से हायर किए थे मास्टर माइंड, सिर्फ 20 हजार में हुई थी डील