सार

कोरोना संक्रमण से निपटने राजस्थान सरकार ने एक पहल की है। राजस्थान ऐसा पहला राज्य होगा, जहां मास्क पहनना अनिवार्य किया जा रहा है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने खुद ट्वीट करके इसकी जानकारी दी।

जयपुर, राजस्थान. जब तक कोई वैक्सीन नहीं आ जाती, कोरोना से बचने के सिर्फ दो उपाय हैं-पहला सोशल डिस्टेंसिंग और दूसरा मास्क। इसी दिशा में सार्थक पहल करते हुए राजस्थान मास्क को अनिवार्य करने जा रही है। राजस्थान ऐसा पहला राज्य होगा, जो ऐसा करने जा रहा है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने खुद ट्वीट करके इसकी जानकारी दी। इस संबंध में सरकार एक कानून लाने जा रही है। बता दें कि राजस्थान में इस समय 'कोरोना के विरुद्ध जनांदोलन' चल रहा है।


चिकित्सा मंत्री ने कहा था
इस संबंध में राज्य के चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने 27 अक्टूबर को कहा था कि वैक्सीन से ज्यादा कारगर मास्क लगाना है। विशेषज्ञ भी मानते हैं कि मास्क संक्रमण की 90 फीसदी आशंका कम कर देता है।