सार

राजस्थान में चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जयपुर शहर में जज साहब और परिवार के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया गया है। उन पर अर्दली को जिंदा जलाने का आरोप लगा है। पुलिस ने सोमवार के दिन केस रजिस्टर किया। परिवार ने सीबीआई जांच की मांग की।

जयपुर (jaipur). राजस्थान की राजधानी जयपुर से बड़ी खबर सामने आई है। जयपुर में पुलिस कमिश्नरेट के तहत आने वाले भांकरोटा पुलिस थाने में हत्या का केस दर्ज हुआ है। हत्या का यह केस जिला जज पर दर्ज किया गया है और साथ ही उनके परिवार के लोग भी इसमें नामजद हैं। आरोप है कि उन्होनें अपने एक अर्दली को जिंदा जला दिया। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले में कानून की देख रही है कि किन नियमों के तहत न्यायिक अधिकारियों को गिरफ्तार किया जा सकता है। हत्या का यह मामला भांकरोटा थाने में मृतक अर्दली सुभाष मेहरा की बहन संगीता ने दर्ज कराया है।

ये था पूरा मामला 
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार पुलिस ने बताया कि करीब एक महीने पहले अजमेर रोड पर जज के बंगले में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी सुभाष मेहरा का जला हुआ शव मिला था। जज के बंगले में छत पर यह शव मिला था। घटना के बाद हड़कंप मच गया था। घर बंद होने के बावजूद मृतक की बॉडी ऐसी हालत में मिलने के बाद पुलिस ने इसे सुसाइ मानकर जांच पड़ताल की और फिर जांज बंद कर केस क्लोज कर दिया। पुलिस की अधूरी जांच के बाद सुभाष के साथ काम करने वाले न्यायिक कर्मचारियों ने पिछले कई दिनों से जज के खिलाफ केस दर्ज करने और जांच सीबीआई से कराने की मांग करते हुए हड़ताल कर दी।

पुलिस ने जज और उनके परिवार के खिलाफ केस दर्ज किया
कर्मचारियों की हड़ताल के चलते पिछले दस दिनों से जयपुर में न्यायिक कार्य बंद कर दिए गए और केस पर केस पैंडिग होते गए। आज यानि सोमवार 12 दिसंबर के दिन भांकरोटा पुलिस ने जज और उनके परिवार के खिलाफ हत्या, मारपीट और एट्रोसिटी एक्ट समेत अन्य कई धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। सुभाष की बहन संगीता ने जज और उनके परिवार पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। फिलहाल किसी भी पुलिस अधिकारी ने इस मामले में बयान नहीं दिए हैं।

यह भी पढ़े- जज के बंगले में सरकारी कर्मचारी की आधी जली बॉडी मिलने से मचा हड़कंप, सुसाइड की वजह हैरान करने वाली