सार
राजस्थान की राजधानी जयपुर में देर रात सट्टे के खिलाफ कार्यवाही करते हुए हरियाणा सहित कई राज्यों के करीब 38 सटोरियों को अरेस्ट किए गए है। पुलिस ने अनुमान लगाया है कि पकड़े गए आरोपियों ने सट्टे के बड़े नेटवर्क का खुलासा हो सकता है।
जयपुर. राजस्थान की राजधानी जयपुर में देर रात सट्टे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई हुई है पूर्णिया में यहां पुलिस ने सवाई मानसिंह स्टेडियम में ऑनलाइन सट्टा लगाते हुए हरियाणा उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों के करीब 38 सटोरियों को पकड़ा है। जिनके कब्जे से करीब 50 से ज्यादा मोबाइल और कुछ अन्य आइटम किए गए हैं। यह सकता किसी इंटरनेशनल मैच नहीं बल्कि राजस्थान में ही होने वाली 1 घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट पर लगाया जा रहा था। फिलहाल पुलिस गिरफ्तार सटोरियों से पूछताछ में लगी हुई है। अब जल्द ही सट्टे के बड़े नेटवर्क का खुलासा होने की संभावना है।
स्टेडियम में ही बैठकर लगा रहे थे सट्टा
दरअसल देर रात पुलिस को सूचना मिली कि सवाई मानसिंह स्टेडियम में चल रही सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट में स्टेडियम में बैठकर ही सटोरिए सट्टा लगा रहे हैं। ऐसे में पुलिस ने मौके पर घेराबंदी की स्टेडियम में बैठे गिरफ्तार किया है। पुलिस का ज्यादा शक इसलिए बढ़ा क्योंकि देर रात तक चल रहे इस मैच में गिने-चुने लोग ही दर्शक दीर्घा में बैठे हुए थे। जो पूरे समय अपने मोबाइल की तरफ कि किसी ऐप को चला रहे थे। सवाई मानसिंह स्टेडियम में हो रहे इस टूर्नामेंट का कुछ वेबसाइट पर लाइव टेलीकास्ट भी चल रहा था। जो रियल टाइम से 30 सेकंड बाद का था। बस इसी का फायदा उठाकर यह सटोरिए यहीं से ऐप के जरिए लाइव सट्टा लगवा रहे थे।
ऐप का उपयोग कर, लगाते है सट्टा
राजस्थान में यह पहला मामला है जब स्टेडियम में ही सटोरियों को पकड़ा गया हो। सटोरियों के खिलाफ हो रही लगातार कार्रवाई के बाद अब सटोरियों ने सट्टा लगाने का यह नया तरीका निकाला है। जिसके जरिए इन्होंने ऐप के जरिए सट्टा लगाने का काम शुरू किया है। जिसमें सट्टे के बाद ऑनलाइन ही दिखाई जाते हैं। वही सट्टा लगाने वाले लोगों को इनकी तरफ से एक आईडी पासवर्ड दी जाती है। जिस पर लॉग इन कर ऑनलाइन ही सट्टा लगाया जा सकता है। फिलहाल पुलिस को भी खंगालने में जुटी है। जिससे सामने आएगा कि इस पूरे काम में कौन-कौन लोग शामिल है।