सार
राजस्थान के जयपुर से हैरान करने वाला सामने आया है। पति को बैड पर काला सांप दिखाया और कहा कि कालसर्प दोष है, उसके बाद हुआ दिल दहलाने वाला खुलासा, अस्पताल में भर्ती है हसबैंड। पीड़ित की मौत के लिए ऐसा खतरनाक प्लान सुन दहले लोग।
जयपुर. राजस्थान के जयपुर से बेहद सनसनीखेज खबर सामने आई है। शादी को पंद्रह साल होने के बाद पत्नी ने अपने एनआरआई पति को ठिकाने लगाने के लिए इतनी तगड़ी साजिश रची कि पूरी घटना जानने के बाद पुलिस वालों के भी होश उड गए। पत्नी ने अपने ड्राइवर, सर्वेट और प्रेमी के साथ मिलकर करोड़ों की सम्पत्ति हथियाने के लिए यह पूरी साजिश रची। पति साजिश की चपेट में भी आ गया और जान जाने ही वाली थी। गनीमत रही सही समय पर अस्पताल में भर्ती हुआ और उसके बाद दिल दहलाने वाला खुलासा हुआ। पूरे घटनाक्रम की जांच पड़ताल जयपुर की मोती डूंगरी थाना पुलिस कर रही है।
बैड पर काला नाग सोता दिखाया, कहा काल सर्प है आपको, फिर शुरू हुआ खेल
मोती डूंगरी थाने में नितिन कुमार ने केस दर्ज कराया है। हत्या के प्रयास, ठगी समेत अन्य धाराओं में पत्नी और उसके सहयोग करने वालों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने बताया कि पंद्रह साल पहले नितिन और अमिता की शादी हुई थी। बारह तेरह साल का बेटा भी है। नितिन एनआरआई है और अधिकतर समय काम के लिए अमेरिका ही रहता है। कुछ दिन से पत्नी का व्यवहार बदला हुआ लगने लगा। पत्नी वीडियो कॉल करती और दिखाती की जयपुर में बैडरुम में सांप घुमते हैं, काला नाग बैड़ पर ही सोता है और रुम में ही रहता है। पत्नी ने तांत्रिक पूजा कराने की बात कही और बताया काल सर्प दोष लगा हुआ है। जयपुर आते ही जान जा सकती है। पत्नी ने गुलाब की पत्तियों के पाउडर के साथ भभूत मिलाकर भेजी और कहा कि इसे दूध के साथ हर रात को लेना। पति ऐसा ही करता रहा।
पत्नी दे रही थी स्लो पॉयजन
कुछ दिन पहले पति जयपुर आया तो बड़े खुलासे हुए। उसकी तबियत अचानक खराब हुई तो वह अस्पताल पहुंचा। वहां डॉक्टर्स ने बताया कि शरीर में आर्सेनिक, सिलेनियम और लेड समेत अन्य घातक पदार्थो की मात्रा तय मानक से कई गुना ज्यादा है। खाने में कोई स्लो पॉयजन दिया जा रहा है। नितिन की हालात खराब हो गई। जांच पड़ताल की और बेटे से जानकारी जुटाई तो पता चला कि पत्नी अमिता और अन्य लोगों ने साजिश रची है। कई प्रॉपर्टी को बेचने की कोशिश की गई है और कुछ बेच भी दी गई है। अब नितिन ने केस दर्ज कराया है।
यह भी पढ़े- नक्सलियों ने आदिवासी समुदाय के दो लोगों को उतारा मौत के घाट, मुखबिरी का आरोप लगा की हत्या