सार

जयपुर के हेरिटेज वार्ड में कई दिनों से  सीवरेज साफ नहीं हो रहा था। सफाई कराने के लिए पार्षद का कारनामा। सत्याग्रह करते हुए बहते पानी के पास कुर्सी लगाकर बैठ गए। अफसर समझाते रहे नहीं माने, 3 घंटे बाद सीवर जेटिंग मशीन बुलाई और मौके पर ही किया समाधान 

जयपुर.  राजस्थान की राजधानी जयपुर नगर निगम हेरिटेज से वार्ड 95 के पार्षद महेश कलवानी का अनोखा सत्याग्रह काम कर ही गया।  जिस सीवर चैंबर को कई दिनों से दर्जनों शिकायत करने के बाद भी साफ नहीं किया जा सका , उस चेंबर को चंद घंटों में ही चकाचक कर दिया गया।  इसके लिए पार्षद ने ऐसा रास्ता निकाला कि अफसरों के हाथ-पैर फूल गए।  वे मौके पर दौड़े और सीवर साफ कराया।  इस सत्याग्रह के बाद लोगों ने पार्षद का अभिनंदन किया। 

 यह है पूरा मामला
 दरअसल जयपुर नगर निगम हेरिटेज में आने वाले वार्ड नंबर 95 के पार्षद महेश कलवारी से कई दिनों से लोग शिकायत कर रहे थे, कि उनके क्षेत्र से होकर गुजरने वाली सीवरेज लाइन लीकेज होने के कारण पानी कॉलोनियों में बहता रहता है, और इस गंदे पानी के संपर्क में आने के बाद लोग परेशान होते रहते हैं। सारे दिन दुर्गंध आती है वह अलग।  पार्षद ने इसकी जानकारी नगर निगम हेरिटेज के अफसरों को दी लेकिन वे टालते रहे। मेयर सौम्या गुर्जर से भी कई बार कहा लेकिन उन्होंने भी महेश कलवानी की बात को अनसुना कर दिया। जब पानी सर से ऊपर गुजर गया और पार्षद को कुछ नहीं सूझा तो आज सवेरे पार्षद ने सीवरेज के गंदे पानी के पास कुर्सी लगा ली और मुंह पर कपड़ा बांधकर वहीं बैठ रहे।  धीरे-धीरे और लोग जुडने लगे देखते ही देखते कई लोग वहां कुर्सियां लगा कर बैठ गए। 

सत्याग्रह की जानकारी मिलते ही मौके पहुंची नगर निगम
सुबह 9:00 बजे शुरू हुआ यह सत्यागह दोपहर तक चलता रहा। इसकी सूचना जब नगर निगम हेरिटेज के अफसरों के पास पहुंची तो वे तुरंत  सीवर जेटिंग मशीन लेकर मौके पर आ पहुंचे। उन्होंने पार्षद को वहां से हटने और भीड़ हटाने की प्रार्थना की लेकिन जब तक गंदे पानी का पूरी तरह से समाधान नहीं हुआ पार्षद और उनके लोग वहीं डटे रहे।  इसके बाद नगर निगम ने वहां की गंदगी को तुरंत साफ किया। लेकिन समाधान हो गया। इस समाधान के बाद लोगों ने अपने पार्षद का अभिनंदन किया। उन्हें मालाएं पहनाई। 

गौरतलब है कि जयपुर नगर निगम में दो मेयर होने के बावजूद भी शहर का हाल बेहाल है।  बारिश से पहले नालों की सफाई नहीं हुई है।  ना ही समय पर सीवरेज के नालों को साफ किया गया।

यह भी पढ़े- उदयपुर हत्याकांड में फ्रंट फुट पर आए बीजेपी नेता कटारिया, रियाज मोहम्मद के साथ आई फोटो का बताया सच