सार

जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से आई बड़ी खबर, 40 यात्रियों को लेकर जा रहा विमान हो गया हाईजैंक। क्रू और स्टाफ भी शामिल, हाईजैक कर जयपुर एयरपोर्ट पर उतारा प्लेन,सीआईएसएफ और एयरपोर्ट सिक्योरिटी ने आतंकियों को दी चुनौती। घटना की हकीकत जान हो जाएंगे हैरान...........

जयपुर (jaipur). राजधानी स्थित जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से कुछ देर पहले बड़ी खबर सामने आई है। अचानक सूचना फैली की एयरपोर्ट से विमान को हाईजैक कर लिया गया है, प्लेन में चालीस पैसेंजर और क्रू शामिल है इतना सुनते ही लाउंज् में हडकंप मच गया। एयरपोर्ट प्रशासन और सिक्योरिटी से जुड़े अफसरों के फोन घनघनाने लगे। एयरपोर्ट पर भगदड़ मच गई। लोग अपने अपने परिवार के सदस्यों के साथ सुरक्षित जगह तलाशते रहे। बाद में पता चला कि पूरा माजरा सिक्योरिटी के अलर्ट को लेकर है। एयरपोर्ट पर जब यात्रियों को पता चला कि सिक्योरिटी चैक को लेकर यह मॉकड्रिल की गई है तब जाकर उन्होनें राहत सांस ली। 

लेटेस्ट वैपन लेकर दौड़ते दिखे कमांडों और सिक्योरिटी इंचार्ज, पूरा एयरपोर्ट किया सील
दरअसल आज करीब दस बजे जयपुर इंटरनेशल एयरपोर्ट पर यह सूचना फैली की ढाका से दिल्ली की ओर जा रहा विमान हाईजैक कर लिया गया है और विमान को जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतारा गया है। प्लेन में चालीस पैसेंजर्स और स्टाफ को आतंकियों ने हथियारों के निशाने पर ले रखा है। उनकी कुछ मांगे हैं। जैसे ये सब अनांउस हुआ वैसे ही एयरपोर्ट की सिक्योरिटी के लिए तैनात सीआईएसएफ और एयरपोर्ट सिक्योरिटी के अफसरों ने दौड़ लगा दी। अपनी अपनी टीम को पूरे एयरपोर्ट, लॉंच एरिया, पार्किंग समेत सभी जगहों पर फैला दिया गया। आधुनिक हथियारों से लैस इन जवानों को भागदौड़ करते हुए देख वहां मौजूद यात्रियों की सांसे उपर नीचे होने लगी। 

एक घंटे बाद पता चला सब सुरक्षित है, यह सिक्योरिटी चैक था

एयरपोर्ट पर सैंकडो यात्री इन कमांडोज और सिक्योरिटी अफसरों को दौड़ भाग करते हुए देखते रहे। बाद में जब लोगों को पता चला कि यह मॉकड्रिल की गई है सिक्योरिटी चैक करने के लिए तब जाकर यात्रियों ने राहत की सांस ली। जिस विमान को एयरपोर्ट पर हाईजैक बताया गया था वह विमान एयरपोर्ट से रेगुलर उड़ान भरने वाला विमान था। धीरे धीरे इसकी सूचना पूरे लाउंज् में फैली तब लोगों को राहत आई। सिक्योरिटी से जुड़े अफसरों का कहना था कि समय समय पर भारत सरकार के निर्देशों के अनुसार इस तरह के सिक्योरिटी चैक किए जाते हैं। एयरपोर्ट पर सभी यात्री पूरी तरह से सुरक्षित हैं। किसी तरह कोई भी विमान हाईजैक नहीं हुआ है और न ही किसी तरह की धमकी ही मिली है।