सार

राजस्थान में शॉकिंग मामला सामने आया है। यहां डिप्रेशन में आए युवक ने घर से 30 कदम दूर 100 फीट ऊंची पानी की टंकी से छलांग लगा ली। जहां 4 दिन बाद बहन की डोली उठना थी वहां अब अर्थी उठेगी। घटना के बाद पूरा परिवार सदमें में है। 

जयपुर (jaipur).राजस्थान के जयपुर जिले के सनसनीखेज मामला सामने आया है। राजस्थान जस्टिस परीक्षा में पास नहीं होने से एक युवक ने अपने घर से करीब 30 मीटर की दूरी पर करीब 100 फीट ऊंची पानी की टंकी से छलांग लगा दी। जिससे गिरने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक युवक पिछले कई दिनों से डिप्रेशन में था, जिसके चलते उसने यह खौफनाक कदम उठाया। वहीं उसकी बहन की शादी 4 नवंबर को होने वाली थी। अभी तक जिस घर में शादी की खुशियां थी, वहां अब मातम छाया हुआ है। घटना के बाद शादी भी कुछ दिनों तक टल सकती है।

डिप्रेशन के चलते टंकी में चढ़ किया सुसाइड
घटना जयपुर के महेश नगर इलाके की है। यहां 26 साल के युवक विनायक शर्मा ने सुबह करीब 6:30 बजे सुसाइड किया। जब एक पानी की मोटर चालू करने वाला कर्मचारी टंकी के पास से गुजर रहा था तो उसने विनायक को नीचे उतरने की बात कही लेकिन विनायक नहीं माना और उसके सामने ही 100 फीट ऊंची पानी की टंकी से कूद गया। पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि करीब 2 महीने पहले जब आरजेएस (Rajasthan Judicial Service) परीक्षा का रिजल्ट जारी हुआ तब से विनायक डिप्रेशन में था।

सदमें में परिवार, बहन ने शादी की तारीख बढ़ाने को कहा
देर रात तक विनायक शादी की तैयारियों में लगा हुआ था। परिवार वालों को वह काफी कुछ दिखाई दे रहा था। लेकिन अचानक सुबह वह घर से निकल गया, इसके बाद परिजनों को उसकी मौत की खबर आई। परिजनों ने बताया कि विनायक को देखकर बिल्कुल भी ऐसा नहीं लग रहा था कि वह ऐसा कदम उठाएगा। फिलहाल अब घटना के बाद परिवार के लोगों का रो रो कर बुरा हाल है। जिस बहन की शादी होनी थी वह अब शादी कुछ दिनों बाद करने की बात कह रही है। वहीं पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।

यह भी पढ़े- दिल दहला देगी इस बेटी की कहानी: जिसे शादी के बाद बेबस होकर मरना पड़ा, पिता बोले-वो कुंवारी रहती तो बच जाती