सार
राजस्थान में इन्वेस्ट समिट 2022 का दो दिनी आयोजन शुक्रवार 7 अक्टूंबर से शुरू हो चुका है। सबसे पहले दुनिया के दूसरे रईस अडानी आए, दोपहर तक मित्तल, महिंद्रा और अन्य बड़ी कंपनियों के मालिक पहुंच रहे है। प्रदेश में होगा 10 लाख करोड़ का इन्वेस्टमेंट।
जयपुर. राजस्थान में दो दिन का इन्वेस्ट राजस्थान समिट आज से शुरु हो गया है। आज इस समिट में शामिल होने के लिए दुनिया के दूसरे सबसे रईस गौतम अड़ानी पहुंचे तो जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उनके स्वागत के लिए लाइन लग गई। दूर दूर से लोग सेल्फी लेने लगे और अडानी ने भी लोगों का अभिवादन किया। उसके बाद वे काले रंग की लग्जरी कार में बैठकर होटल के लिए रवाना हो गए और वहां से फिर जयपुर के सीतापुरा क्षेत्र मंे बने इन्वेस्ट समिट कार्यक्रम में शामिल हुए। अडानी और देश दुनिया के अन्य धनकुबेर राजस्थान के सीएम अशोग गहलोत के न्यौतें पर राजस्थान आए हैं और अब राजस्थान में दस लाख करोड़ रुपयों के निवेश का प्लान किया गया है। निवेश के साथ साथ लाखों की संख्या में नौकरियों की भी उम्मीद लगाई गई है। सीएम गहलोत का कहना है कि सिर्फ एक ही सबसे महत्वपूर्ण लाइन पर काम किया जा रहा है कि उद्योगपतियों को इन्वेस्ट करने में किसी तरह की परेशानी नहीं हो और प्रोसेज लेंदी ना हो। यह समिट आज और कल दो दिन चलेगा।
VVIPs के स्वागत के लिए दुल्हन की तरह सजाया, 15 सौ लोग करेंगे शिरकत
गुलाबी नगरी ने इस समिट की शुरुआत एक महीने पहले से ही शुरु कर दी हैं। शहर के बड़े भवनों को दुल्हन की तरह सजाया गया है। गुलाबी रंग किया गया है और लाइटिंग की गई है। ताकि कोई उद्योगपति शहर घुमने निकले तो वे जयपुर से खुश होकर ही जाएं। समिट में 1500 वीवीआईपी और वीआईपी आज और कल में आने वाले हैं। सभी के लिए होटल बुक हैं और सभी का पूरा शेड्यूल पहले ही तय कर लिया गया है।
कई वीवीआईपी देर रात ही पहुंचे, कई शुक्रवार शाम तक आ रहे
गौतम अड़ानी के जयपुर एयरपोर्ट पर उतरने से पहले यानि कल की रात में गई बड़े अन्य उद्योगपति भी जयपुर आ पहुंचे। इनमें वेदांता समूह के अनिल अग्रवाल, श्री सीमेंट के हरि मोहन बांगड़, सीआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजीव बजाज, अभिमन्यु मुंजाल, राहुल मुंजाल, अजय श्रीराम, रवि जयपुरिया, ऋषभ पाटनी, प्रवीण सिन्हा, सलिल गुप्ता, समेत कई बड़े कारोबारी बीती रात ही जयपुर पहुंचे गए थे। इनके अलावा आज दोपहर से लेकर शाम तक मित्तल गु्रप के एलएन मित्तल, सीके बिरला, अजय एस श्रीराम, महिंद्रा गु्रप के अनीष शाह, सेंट गोबेन गु्रप के बी संथानम समेत कई अन्य बिजनेस ताईकून आज दोपहर से शाम तक अपने निजी जेट से जयपुर पहुंच रहे हैं।
देश भर के अलावा दुबई और आबूधाबी से भी अपने प्राईवेट जेट से जयपुर आ रहे उद्योगपति। राजस्थान में होगा दस लाख करोड़ का निवेश, दो दिन में 1500 से ज्यादा वीवीआईपी आएंगे जयपुर। आज यानि शुक्रवार 7 अक्टूंबर से शुरू हो चुका है।
यह भी पढ़े- मोदी के मंत्री ने राजस्थान पुलिस के अधिकारी को दी गाली, पिटाई से हुई युवक की मौत का मामला