सार

अहमदाबाद से राजस्थान परीक्षा देने आई थी छात्रा उसके बाद हो गई थी लापता हिंदु संगठनों ने लव जिहाद का आरोप लगाते हुए किया बाजार बंद। मामले में पुलिस का कहना अपनी मर्जी से गई थी। अशांति फैलाने वालों पर होगी कार्यवाही...

जयपुर(jaipur). राजस्थान के सिरोही जिले से बड़ी खबर सामने आई है। सिरोही जिले में परीक्षा देने के लिए अहमदाबाद से आई एक छात्रा लापता हो गई । परिजनों ने आरोप लगाया कि उसे समाज विशेष का एक लड़का ले कर भाग गया। उधर कुछ दिन बाद लड़की को पुलिस ने जोधपुर शहर से बरामद कर लिया, लड़की का कहना था कि वह अपनी मर्जी से गई है और पुलिस का कहना था कि इस पूरे मामले की वीडियोग्राफी कराई गई है । लेकिन हिंदू संगठनों का कहना है कि यह सब एक सुनियोजित प्लानिंग के तहत किया जा रहा है। लड़की पर दबाव बनाया जा रहा है ताकि वह इस तरह का बयान दें। इस घटना को लेकर आज सिरोही शहर को बंद रखा गया। अधिकतर बाजार बंद रहे और हिंदू संगठनों के लोग बाजारों में गश्त करते रहे । 

सिरोही में ही रहता था परिवार, बिजनेस के लिए गया अहमदाबाद 

दरअसल जिस परिवार की लड़की लापता हुई थी, वह परिवार कुछ साल पहले तक सिरोही में ही रहता था। लेकिन फिर बिजनेस के सिलसिले में वे लोग अहमदाबाद शिफ्ट हो गए। लड़की का सिरोही में ही कॉलेज था और वह सिरोही में परीक्षा देने 27 मई को आई थी। कोतवाली थाना क्षेत्र में स्थित कॉलेज में एग्जाम देने के बाद वह वापस घर नहीं लौटी। परिजनों ने आरोप लगाया कि उसे समाज विशेष का एक लड़का साथ लेकर भाग गया। 3 जून को वह लड़की जोधपुर शहर में पुलिस को मिली । पुलिस का कहना था कि लड़की ने बयान दिया है कि वह अपने स्तर पर कथित समाज विशेष के लड़के के साथ गई है। लेकिन इधर परिजनों और विश्व हिंदू परिषद के नेताओं का कहना है कि लड़की पर दबाव बनाया जा रहा है, उससे जबरन यह सब कुछ करवाया जा रहा है । परिजनों का आरोप है कि पुलिस को शिकायत देने के बावजूद भी पुलिस ने उस पर कोई कार्यवाही नहीं की। इस पूरी घटना के बाद विश्व हिंदू परिषद ने आज शहर को बंद करने का आह्वान किया था । इस आह्वान के बाद शहर के बाजार लगभग बंद रहे। पुलिस जाब्ता तैनात रहा। विश्व हिंदू परिषद के लोग भी बाजारों में घूमते रहे । 

उधर पुलिस ने जोधपुर में लड़की को खोज निकाला था। क्योंकि वह बालिग है, इसलिए पूछताछ करने के बाद उसे उसी लड़के के साथ भेज दिया गया है। साथ ही पुलिस ने कहा है कि जिन संगठनों ने जबरन बाजार बंद कराए हैं और शहर में शांति भंग करने की उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की तैयारी की जा रही है।