सार
हैरान करने वाला मामला जयपुर जिले का है। यहां एक चोर ने बाइक चोरी को अंजाम दिया, उस समय उसे पता नहीं था कि वह लखपति बन गया है। पीड़ित की शिकायत सुन पुलिस के उड़े होश। तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी चोर की तलाश की शुरू।
जयपुर (jaipur). जयपुर में एक वाहन चोर की लॉटरी लग गई। उसने बाइक चुराई जो करीब पांच साल पहले की थी, उसकी बाजार में कीमत करीब तीस हजार थी। बाइक के मालिक ने आधा घंटे के लिए बाइक छोड़ी और उसके बाद जब बाइक देखी तो पता चला कि बाइक गायब है। भरी सर्दी में पसीने छूट गए। पुलिस के पास गया तो पुलिस ने इसे गंभीरता से नहीं लिया और शिकायत सादा कागज पर देर चले जाने को कहा। जब बाइक मालिक ने सच्चाई बताई तो पुलिस वाले के भी होश उड़ गए। मामला प्रताप नगर थाना इलाके का है।
गाड़ी की डिक्की में भरे थे लाखों रुपए, चोर की लग गई लॉटरी
जांच कर रही पुलिस ने बताया कि दो दिन पहले मीना चौक, प्रताप नगर से बाइक चोरी हो गई। शिवदासपुरा थाना इलाके में रहने वाला कजोड़ मल बाइक लेकर किसी काम से प्रताप नगर आए थे। जब काम पूरा होने के बाद वापस जाने के लिए बाइक उठाई तो बाइक नहीं मिली। कजोड़ ने पुलिस को बताया कि बाइक की डिग्गी में छह लाख रुपए कैश और बहुत सारे जरुरी दस्तावेज थे। जिनमें मकान के कागजात भी थे। पुलिस ने इस बारे में सुना तो पुलिस वालों के होश उड़ गए। तुरंत नाकाबंदी कराई गई।
सीसीटीवी में दिखा पर, पुलिस पहुंच से अभी है दूर
आसपास के पंद्रह किलोमीटर के एरिया में नाकाबंदी कराने के बाद भी जब बाइक नहीं मिली तो आसपास लगे सीसी कैमरे तलाशे। कैमरों में बाइक चोर के बारे में पता तो चला लेकिन वह अभी तक पकड़ में नहीं आया। पुलिस अब चोर की तलाश कर रही है। उधर चोर का जैकपॉट लग गया है। पुलिस ने बताया कि अधिकतर चोर चोरी की बाइकों को बिना दस्तावेज बनाए पांच से सात हजार रुपए में बेच देते हैं।
उल्लेखनीय है कि जयपुर शहर से हर साल दो हजार से ज्यादा वाहन चोरी होते हैं। इस साल इनकी संख्या बढ़कर दो हजार तीन सौ तक पहुंच गई है। कोरोना काल के बाद वाहन चोरी के केसेज में बढ़ोतरी हुई है।
यह भी पढ़े- बैंक के लॉकर से गायब हुए 15 लाख से अधिक के हीरे और सोने के गहने, मैनेजर ने चोरी को बताया असंभव