सार

रेप पीड़िता बोली रोहित और उनके पिता बड़े आदमी, उनसे जान का खतरा। कोर्ट ने पहली ही सुनवाई में उपलब्ध करा दी पुलिस सुरक्षा। आज शाम से 24 घंटे तैनात रहेगी पुलिस गार्ड, हर आने जाने वाले का रखा जाएगा रिकॉर्ड।

जयपुर.राजस्थान के सबसे हाई प्रोफाइल रेप केस के मामले में आज जयपुर शहर से बड़ी खबर आई है। इस रेप केस की पीड़िता ने आरोपी रोहित जोशी और उनके पिता जलदाय मंत्री महेश जोशी से जान का खतरा बताते हुए पुलिस से सुरक्षा मांगी थी। राजस्थान हाईकोर्ट ने मामले की गंभीरता को देखते हुए पहली ही बार में सुरक्षा उपलब्ध भी करा दी है। आज से 24 घंटे पुलिस को पीड़िता के घर पर तैनात किया गया है। हर आने जाने वाले की पूरी जानकारी रखने के निर्देश दिए हैं। 

एक महिला कांस्टेबल और एक पुरुष पुलिसकर्मी तैनात 

पीड़िता के वकील ने बताया कि आरोपी और उनके पिता हाई प्रोफाइल हैं और उनके बड़े बड़े लोगों से संबध हैं। इस कारण पीड़िता और उनके परिवार को यह भय है कि इस केस से संबधित कोई परेशानी खड़ी नहीं हो जाए। परिवार को भी जान का खतरा बताया गया है। पीड़िता के वकील ने बताया कि इस मामले की गंभीरता को देखते हुए राजस्थान हाईकोर्ट की जयपुर बेंच ने पहली ही बार में याचिका ले ली और पहली ही तारीख में याचिका पर फैसला भी दे दिया। फिलहाल एक महिला और एक मेल पुलिस कांस्टेबल को तैनात करने के निर्देश दिए गए है। 

मंत्री पुत्र पर दिल्ली में है केस दर्ज
 
दरअसल राजस्थान सरकार में सीएम के बाद नंबर दो माने जाने वाले जलदाय मंत्री महेश जोशी के बेटे रोहित जोशी के खिलाफ जयपुर की रहने वाली एक युवती ने रेप केस दर्ज कराया है। जयपुर, दिल्ली, और सवाई माधोपुर समेत कई शहरों में रेप करने और वीडियो बनाकर ब्लेकमेल करने का मामला दर्ज कराया था। जयपुर और सवाई माधोपुर में ये केस दर्ज नहीं हुआ तो इसे इसी महीने की नौ तारीख को दिल्ली के सदर थाने में दर्ज कराया गया था। उसके बाद दिल्ली पुलिस रोहित जोशी को गिरफ्तार करने जयपुर आई थी, लेकिन वे नहीं मिले। 18 मई को उन्हें दिल्ली में पेश होना था लेकिन वे नहीं हुए। इस बीच रोहित जोशी ने पीड़िता के खिलाफ हनी ट्रेप का मामला दर्ज कराने का प्रयास कोर्ट के जरिए शुरु कर दिया है। हांलाकि अभी तक केस दर्ज नहीं हुआ है। इस मामले में अब नया अपडेट यह है कि पीड़िता ने सुरक्षा मांगी है और उन्हें सुरक्षा कोर्ट की तरफ से प्रदान करा दी गई है।

यह भी पढ़ें-राजस्थान मंत्री पुत्र रेप केस मामला पार्ट 3: पिता बोले मुझे नहीं पता ऐसा कुछ हुआ है, पुलिस की जांच पर भरोसा

यह भी पढ़ें-'मैं रोती रहती वह नोंचता रहता, मेरे हाथ-पैर बांधकर बोलता मुझे खुश कर',राजस्थान के मंत्री के बेटे पर गंभीर आरोप