सार
आर्ट्स स्ट्रीम के छात्रों को रिजल्ट के लिए अभी थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है। जानकारी मिल रही है कि अगले हफ्ते तक इसके भी नतीजे जारी कर दिए जाएंगे। इस बार कला संकाय में छह लाख छात्रों ने परीक्षा दिया है।
जयपुर : राजस्थान बोर्ड 12th साइंस-कॉमर्स के छात्रों का इंतजार खत्म हो गया है। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) ने बुधवार को नतीजों का ऐलान कर दिया है। साइंस स्ट्रीम में 96.53 और कॉमर्स में 97.53 प्रतिशत छात्र-छात्राएं पास हुए हैं। स्टूडेंट्स बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट www.rajeduboard.rajasthan.gov.in पर रिजल्ट देख सकते हैं। बता दें कि साइंस में 2 लाख 30 हजार 191 छात्रों ने एग्जाम दिया। पास हुए स्टूडेंट्स की संख्या 2 लाख 22 हजार 210 है। वहीं, कॉमर्स में 27 हजार 13 छात्रों ने परीक्षा दी और 26 हजार 346 पास हुए हैं। ये परीक्षाएं 24 मार्च से शुरू हुई थीं और 26 अप्रैल तक अलग-अलग विषय अनुसार चलीं।
पिछले साल एक साथ जारी हुए थे नतीजे
कोरोना के कारण पिछले साल एक साथ तीनों संकायों के परिणाम एक साथ जारी कर दिए गए थे। कोरोना के कारण बच्चों की परीक्षाएं नहीं कराई गई थी। बोर्ड के फॉर्मूले के अनुसार ही उनके परिणाम जारी किए गए थे। पिछले साल पहली बार तीनों संकायों का परिणाम एक साथ जारी किया गया था। पिछले साल परीक्षा नहीं हुई थी इस कारण परिणाम भी जल्दी जारी कर दिए गए थे। 12वीं का परीक्षा परिणाम दसवीं कक्षा में मिले मार्क्स के आधार पर बनाया गया था। 10वीं कक्षा में मिले नंबर का अंक भार 40 फीसदी रखा गया और 11वीं में मिले अंकों का अंकभार 20 फीसदी रखा गया था। वहीं 12वीं का अंकभार 20 प्रतिशत रखा। इसका निर्धारण विद्यालय विषय समिति द्वारा किया गया था। सेशन का अंक भार पहले की तरह 20 प्रतिशत ही रखा गया था।
कला संकाय में छह लाख से ज्यादा छात्र
कुछ दिन बाद जारी होने वाले कला संकाय के परीक्षा परिणाम की भी तैयारी जोर शोर से चल रही है। यह पहली बार है कि कला संकाय में एक साथ करीब छह लाख बच्चों ने परीक्षा दी है। अगले सप्ताह की शुरुआत में कला संकाय के परिणाम भी जारी किए जा सकते हैं। परिणाम देखने के लिए बोर्ड की साइट पर जाकर अपने रोल नंबर टाइप करने होंगे। उसके बाद परिणाम आने पर उसकी कॉपी निकालनी होगी। यही मार्कशीट होगी।
इसे भी पढ़ें
Rajasthan Board Result 2022 : आज जारी हो सकता है 12वीं का रिजल्ट, ऐसे चेक करें मार्क्स
इन वेबसाइट्स पर कैंडिडेट्स देख पाएंगे राजस्थान बोर्ड का रिजल्ट, जानें कब आएंगे 10वीं और 12वीं के परिणाम