सार

जयपुर में कबाड़ी की दुकान में गैस किट से चलने वाली कारों के सिलेंडर काट रहा था कबाड़ी धमाका हुआ।  हादसा इतना भीषण था कि दुकान का आधा हिस्सा उड़ गया 5 लोग झुलसे।

जयपुर.राजधानी में आज रात करीब 9:00 बजे बड़ा हादसा हुआ । जिले के सदर थाना क्षेत्र में हसनपुरा कस्बे के नजदीक स्थित राजीव नगर कच्ची बस्ती में रहने वाले एक कबाड़ी ने बिना सेफ्टी इंस्टूमेंट के गैस किट से चलने वाली कारों का गैस सिलेंडर काट दिया। उस सिलेंडर में कुछ गैस मौजूद होने के कारण अचानक तेज धमाका हुआ और उसके बाद अफरा-तफरी मच गई । ब्लास्ट के कारण भयंकर आग लग गई, जिससे कबाड़ी की दुकान में रखा प्लास्टिक और गत्ते का कबाड़ तेजी से जलने लगा। दो दमकल ने मौके पर पहुंचकर इस आग को काबू पाया काबू किया। जब तक आग काबू की गई तब तक इस आग की चपेट में 5 लोग आ चुके थे। इनमें एक महिला और 4 बच्चे शामिल हैं। चारों बच्चों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया है।

आस पास वाले दुकानदार दुकान छोड़कर भागे
मौके पर पहुंची सदर थाना पुलिस ने बताया कि राजीव नगर कच्ची बस्ती में कबाड़ी के गोदाम पर यह धमाका हुआ। धमाके के बाद आग लगी और आग लगने से अफरा-तफरी का माहौल हो गया। धमाके की आवाज इतनी तेज थी कि आसपास के दुकानदार अपनी दुकानों और मकानों में रह रहे लोग मकानों से बाहर आ गए। बाद में जब आग लगी तो आसपास के दुकानदार अपनी दुकानें बंद कर भाग गए। बाद में पुलिस ने आसपास के क्षेत्र में बिजली सप्लाई को काटा और उसके बाद जाकर आग को 20 मिनट में पूरी तरह से काबू किया। स्थानीय लोगों का कहना है कि जिस कबाड़ी के यहां धमाका हुआ वह अक्सर यही पर सिलेंडर और अन्य हानिकारक प्रोडक्ट काटता पीटता है। पहले भी कई बार इस तरीके के हादसे सामने आ चुके हैं। लेकिन न तो पुलिस और न ही कबाड़ का काम करने वाला कबाड़ी इस चीज से कोई सबक लेता है। पुलिस भी कोई गंभीर कार्रवाई नहीं करती इस कारण स्थानीय लोगों की जान को हमेशा खतरा रहता है।

हालांकि इस घटना के बाद पुलिस ने कबाड़ी को हिरासत में ले लिया, इस हादसे में वह भी मामूली रूप से चोटिल हुआ है। जिस गैस सिलेंडर को काटा गया था उसे बाद में पानी के ड्रम में रख दिया गया। ताकि आग और ज्यादा नहीं बढे।

इसे भी पढ़े- लखनऊ में सोने-चांदी की दुकान में लगी भीषण आग, फर्नीचर जलकर हुआ खाक

पलभर में खत्म हो गई परिवार की खुशियां : दरभंगा में खाना बनाते समय सिलेंडर फटा, जिंदा जल गई दो बच्चियां

हवा भरने की टंकी से निकली ऐसी हवा, 80 फीट तका उड़ा मैकेनिक, मंजर देख लोगों की रुह कांप उठी