सार

फिलिपींस की रहने वाली युवती से शादी के बाद वह यहां पहुंचा था। उसके साथ उसकी नई-नवेली विदेशी दुल्हन भी थी लेकिन पुलिस ने दोनों को पकड़ लिया। हालांकि कुछ ही देर बाद दुल्हन को छोड़ दिया गया। वह अपने देश वापस जाने की तैयारी में है।

जयपुर : राजस्थान (Rajasthan) के जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Jaipur International Airport) पर पुलिस ने सोमवार सुबह-सुबह एक युवक को हिरासत में लिया है। वह चूरू (Churu) जिले का रहने वाला है और उसकी पत्नी ने उसके खिलाफ केस दर्ज करा रखा है। उसे चूरू पुलिस के हवाले करने की तैयारी की जा रही है। युवक विदेशी युवती के साथ शादी कर राजधानी पहुंचा था। लेकिन यहां एयरपोर्ट पर आते ही उसे पुलिस उठा ले गई। पुलिस ने फिलहाल इस बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी है। उसके खिलाफ अपराधिक मामला दर्ज होना बताया जा रहा है। 

यह है पूरा माजरा
प्रारंभिक जानकारी में यह सामने आया है कि युवक का नाम संजय खान है। वह आबू धाबी से आई उडान से एक युवती के साथ जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट उतरा था। एयरपोर्ट पर इमीग्रेशन जांच के दौरान उसे और उसके साथ आई युवती को रोक लिया गया। इमीग्रेशन अफसरों से उससे पूछताछ की और बाद में उसे जयपुर एयरपोर्ट पुलिस को सौंप दिया गया। जानकारी में पता चला है कि युवक कुछ दिन पहले अरब देश चला गया था। उसकी पत्नी ने शंका जाहिर करते हुए केस दर्ज कराया था कि पति उसे छोड़कर चला गया और वह दूसरी शादी कर सकता है। इस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया था।

पहली पत्नी ने दर्ज कराई शिकायत
इसकी जानकारी जयपुर इंटरनेशल एयरपोर्ट पर भी भेजी गई थी। आज सुबह जब उसके आने की सूचना मिली तो एयरपोर्ट सिक्योरिटी अलर्ट हो गई। एमीग्रेशन ऑफिसर्स ने जब उससे पूछताछ की तो पता चला की पुलिस को इस युवक की तलाश है। पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने युवक को उसकी दूसरी पत्नी के साथ पकड़ लिया। उसकी पत्नी को भी पूछताछ के लिए पुलिस ले गई थी, लेकिन बात में छोड़ दिया। फिलिपींस की रहने वाली युवती काफी देर तक एयरपोर्ट पर बैठी रही और रोती रही। वह अपने परिवार वालों से संपर्क करने की कोशिश कर रही थी।

इसे भी पढ़ें-चंडीगढ़ से मुंबई जा रही फ्लाइट की जयपुर में इमरजेंसी लैंडिग, पहले तो घबराए यात्री, फिर ली राहत की सांस

इसे भी पढ़ें-युगांडा से ड्रग्स लेकर आई महिला की तीन दिन तक सर्जरी, बॉडी में ऐसी जगह छिपाया कि डॉक्टर से लेकर अफसर तक हैरान