सार

राजस्थान के जालोर जिल से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। पुलिस ने एक ऐसी महिला को गिरफ्तार किया है, जिसकी कई शादियां हो चुकी हैं। 7 साल का बेटा होने के बाद भी वह दुल्हन बन जाती है। इतना ही नहीं सुहागरात में दूल्हे को टच तक नहीं करने देती है।

जालौर. राजस्थान के जालोर शहर से खबर है।  करीब डेढ़ साल पहले हुई एक शादी के बाद पुलिस ने दुल्हन को गिरफ्तार किया है।  पुलिस ने जब उसे गिरफ्तार किया तो पता चला कि उसने राजस्थान के कई शहरों में कई शादियां कर ली और कई थानों में उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज है। शादी करने के बाद वह संबंध बनाने के लिए पति को कई दिनों तक टालती रहती और उसके बाद मौका देखकर फरार हो जाती । ताजा मामला जालौर के बागोड़ा थाना इलाके का है।

17 लाख रुपए गिनाए और शादी से पहले हो गई फु्र्र
पुलिस ने बताया कि करीब डेढ़ साल पहले बागोड़ा थाना इलाके में रहने वाले हरि सिंह ने कुछ लोगों की मदद से गुजरात के अरावली जिले में रहने वाली सुगना  नाम की महिला से शादी की थी । सुगना ने अपने आप को गरीब बताया था और शादी करने के लिए पैसा नहीं होना बताया था।  इस पर सुगना और उसके साथ उसकी गैंग ने अलग-अलग स्वांग रचा और हरि सिंह और उसके परिवार से करीब 1700000 रुपए ले लिए।  उसके बाद हरि सिंह और सुगना की शादी हो गई ।

सुहागरात मनाने से कर दिया इंकार
 शादी के 2 दिन बाद जब सुहागरात का समय आया तो सुगना ने हरि सिंह को संबंध बनाने से मना कर दिया।  उसने कहा कि पहले शादी का रजिस्ट्रेशन कराना जरूरी है। अगले ही दिन सुगना और हरिसिंह बाइक पर बैठकर रजिस्ट्रेशन कार्यालय पहुंचे । वहां पर सुगना ने भागने की तैयारी पहले ही कर ली थी । उसने हरिसिंह को रजिस्ट्रेशन फार्म लेने के लिए भेज दिया और पीछे से किसी के साथ बैठकर बाइक से फरार हो गई। हनी सिंह ने अपनी बाइक से पीछा भी किया लेकिन बात नहीं बनी।  

पुलिस ने किया दुल्हन की गैंग का शॉकिंग खुलासा
अब पुलिस ने सुगना को गुजरात से गिरफ्तार किया है।  जांच पड़ताल में सामने आया है कि सुगना पहले से शादीशुदा है उसके पति का नाम भावेश है । सुगना का 7 साल का एक बेटा भी है । सुगना और उसकी गैंग के 5 लोगों ने मिलकर यह पूरा खेल रचा । हरि सिंह ने पुलिस को बताया कि उसके दूर के रिश्तेदार भैरव सिंह ने यह शादी कराई थी । बाद में पता चला कि भैरव सिंह ने भी उन लोगों से पैसे लिए थे । अब सुगना को आज कोर्ट में पेश किया गया है। जहां से उसे रिमांड पर सौंप दिया गया है।