सार

चार और आठ साल की मासूम बेटियों से दादा ने गंदा काम किया, अपनी बच्चियों को न्याय दिलाने के लिए अपने ही परिवार से भिड़ गई मां।

जोधपुर. शहर से बड़ी खबर सामने आई है। जहां दादा ने ही अपनी पोतियों से ऐसी हरकत की जिसे जानकर सब हैरान है। जब चार और आठ साल की दो मासूम बच्चियों ने अपने ही दादा के खिलाफ अपनी मां को शिकायत की तो मां भी दंग रह गई। मामला परिवार का था, परिवार के लोगों तक पहुंचा तो इसे दबाने की कोशिश की। लेकिन अपनी मासूम बेटियों के लिए मां ने सख्त कदम उठाया और परिवार से भिड़ गई। परिवार वालों ने पुलिस तक जाने से मना किया था लेकिन मां पुलिस वालों तक जा पहुंची और अपने चाचा ससुर के खिलाफ केस दर्ज कराया। पुलिस ने भी मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी। 

बेटियों को कमरे में छोड़कर नहाने गई मां, दादा ने की ये हरकत

शहर पुलिस के जिला पश्चिम के भगत की कोठी थाना क्षेत्र में निवास करने वाले एक परिवार में यह मामला हुआ। परिवार की बहू घर पर अपनी दो बेटियों के साथ थी। घटना मंगलवार दोपहर की है। दोना बेटियों को कमरे में छोड़कर मां नहाने चली गई। पीछे से बेटियों के छोटे दादा आ गए। अचानक चार साल की बच्ची रोने लगी तो मां जल्दी से नहाकर बाथरूम से बाहर लौटी। देखा तो दोनो बेटियां बिना कपड़ों के थी। छोटी ने बताया कि दादा आए थे, मुझे दर्द करके चले गए। बड़ी बेटी ने भी यही शिकायत की कि दादा ने बहुत परेशन किया। 

मां को पता चला कि चाचा ससुर आए थे, परिवार ने मामला दबाने की कोशिश की
इस पूरे घटनाक्रम के बाद मां को पता चला कि उसके 60 वर्षीय चाचा ससुर आए थे और बेटियों के साथ अश्लील हरकतें करके गए हैं। दोनो बेटियों के प्रायवेट पार्टस में दर्द होने की शिकायत के बाद मां ने नजदीकी अस्पताल में बेटियों को दिखाया भी। बाद में इस बारे में बच्ची के पिता और उसके बाद परिवार वालों को जानकारी दी तो सभी ने मामला दबाने के लिए कहा। मंगलवार दोपहर की इस घटना के बाद मां ने बुधवार शाम तक इंतजार किया लेकिन परिवार वाले केस दर्ज कराने को राजी नहीं हुए। इस पर मां अकेली ही थाने जा पहुंची और केस दर्ज कराया। पुलिस ने भी तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी बुजुर्ग को दबोच लिया।

इसे भी पढ़े- पुणे के चिंचवड़ में 14 साल के नाबालिग ने 23 वर्षीय महिला के साथ किया रेप, पीड़िता की आपबीती सुन पुलिस भी शॉक्ड

 मध्य प्रदेश में खौफनाक घटना: 7वीं के छात्र ने किया अननेचुरल सेक्स, फिर कर दी हत्या, पुलिस भी सहमी

 इसे भी पढ़ें- दोस्त ने बलात्कार कर बनाया वीडियो, फिर दूसरे दोस्त से करवाया रेप, पता चला तो तीसरा ने भी बनाना चाहा संबंध