सार
मथानियां में 16 साल की नबालिग की रेप के बाद सुसाइड मामले में पूर्व संसदीय सचिव के खिलाफ FIR दर्ज की गई थी। अपने ऊपर लगे आरोपों को उन्होने राजनीतिक द्वेष का नाम दे, इस बड़े नेता का नाम लिया है।
जोधपुर.मथानियां क्षेत्र में गत दिनों एक नाबालिग के रेप के बाद सुसाइड करने के मामले में पीड़ित परिवार द्वारा नामजद एफआईआर दर्ज कराई गई जिसमें पूर्व संसदीय सचिव भैराराम सियोल पर उन्हें जान से मारने व धमकाने के आरोप लगे थे। अब इन्ही आरोपों में सियोल ने बड़ा बयान दिया है। पूर्व संसदीय सचिव ने कहा कि मौजूदा विधायक मुझे जेल भेजना चाहती है। MLA ने खुद मेरा नाम एफआईआर में डालने के लिए पीड़ित परिवार से कहा था। क्योंकि वे पंचायत समिति चुनाव में हुई हार को पचा नहीं पा रही है।
क्या कहा पूर्व विधायक ने
ओसियां के पूर्व विधायक भैराराम सियोल ने शनिवार को जोधपुर सर्किट हाउस में कहा कि कहा कि यह घटना बहुत दुखद है। लेकिन इसे राजनीतिक तूल दिया जा रहा है। थाने में एफआईआर में नाम दिया गया है। यह पूरी तरह से गलत हैं। राजनीतिक द्वेष भावना से मेरा नाम इस एफआईआर में डलवाया गया है। घटना 11 मई की है। एफआईआर में लिखा है कि इस दिन सुबह पीड़ित परिवार थाने जाने वाले थे। जबकि मैं 4 मई को जोधपुर से निकला था और 13 मई की दोपहर तक राजस्थान से बाहर था। सियोल ने अपनी ट्रेवल हिस्ट्री के दस्तावेज दिखाते हुए कहा कि मौजूदा विधायक अपने क्षेत्र की तीनों पंचायत समिति के चुनाव में मिली हार को पचा नहीं पा रही है। सभी को परेशान कर रखा है। इस घटना के बाद 17 मई को विधायक हमारे गांव में एक शादी में आई थी वहां कहा था कि भैराराम का नाम डालो हम गिरफ्तार करवाएंगे। इस तरह की कार्यशैली को पूरी जनता देख रही है। समय आने पर जवाब देगी। उन्होंने मुझे इस तरह से खुला चैलेंज दिया है तो आने वाले समय में मैं वर्तमान विधायक के सबूतों के साथ इनके काले कारनामों को उजागर करूंगा। उल्लेखनीय है कि इससे पहले आरएलपी ने भी ओसियां विधायक के विरुद्ध जिले में मोर्चा खोल रखा है।
विधायक बोली दोहरा चरित्र सामने आया
जोधपुर शहर विधायक मनीषा पंवार ने इस घटनाक्रम पर कहा कि भाजपा नेताओं को दोहरा चरित्र सामने आ रहा है। उन्हें उस पीड़ित परिवार के साथ मिलकर न्याय दिलाने की पहल करनी चाहिए थी । लेकिन महिला सम्मान की बात करने वाले इसका उल्टा कर रहे हैं। वो पीड़ित को धमका रहे है गांव से बाहर निकालने को कहा गया। विधायक पंवार ने कहा कि हम परिजनों के साथ है, उन्हें न्याय जरूर मिलेगा।
इसे भी पढ़े- बदनामी के डर से नाबालिग ने किया सुसाइड, अब पिता ने थाने जाकर दर्ज करवाई रिपोर्ट
इसे भी पढ़े - मध्य प्रदेश में खौफनाक घटना: 7वीं के छात्र ने किया अननेचुरल सेक्स, फिर कर दी हत्या, पुलिस भी सहमी