सार

जानकारी के मुताबिक मारपीट बढ़ा तो आरोपी पक्ष के कुछ और लोग वहां पहुंच गए। इसके बाद जब पीड़ित पक्ष से लोग पहुंचे तो आरोपी वहां से भाग निकले। नाराज लोगों ने हंगामा किया और पुलिस से उचित कार्रवाई की मांग की।

जोधपुर : राजस्थान (Rajasthan) के जोधपुर (Jodhpur) से आ रही दो समुदायों की लड़ाई को पुलिस कमिश्नर ने फेक बताया है। मीडिया को जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि वहां किसी बात को लेकर दो पक्षों में मारपीट जरुर हुई लेकिन वह सांप्रयादिक लड़ाई नहीं है। न ही किसी तरह की पत्थरबाजी हुई है। वहीं, स्थानीय निवासियों का भी कहना है कि इस तरह की फेक न्यूज से उनके क्षेत्र सूरसागर को बदनाम किया जा रहा है। उनका इलाका काफी शांतिप्रिय है। बता दें कि मंगलवार रात 8 बजे दुकान पर बैठे लड़कों में मारपीट हो गई थी। इसके बाद पुलिस ने शिकायत के आधार पर कार्रवाई की है।

अतिसंवेदनशील है यह इलाका
यह इलाका पहले से ही अतिसंवेदनशील क्षेत्रों में आता है। पिछले महीने सूरसागर क्षेत्र के नजदीक जालोरी गेट क्षेत्र में सांप्रदायिक बवाल हुआ था। तब 7 दिन तक कर्फ्यू लगाया गया था और आठ दिन तक इंटरनेट बंद रखा गया था। इस बार हुए बवाल में पथराव करने की बात भी सामने आ रही है, हालांकि पुलिस अफसरों ने इससे इनकार कर दिया है। उनका कहना है कि इस तरह का कुछ नहीं हुआ है।

दुकान के बाहर मामूली बात पर विवाद
जानकारी के मुताबिक मंगलवार रात करीब आठ बजे सर्किल के नजदीक दो युवक बैठे बात कर रहे थे। इस दौरान दो अन्य युवक वहां आ गए। किसी बात को लेकर दोनों तरफ से कहासुनी हो गई। मामला गाली-गलौच तक पहुंच गया। देखते ही देखते दोनों पक्ष के युवक मारपीट पर उतर आए। इस बीच जो भी बीच-बचाव करने आया, उसके साथ भी मारपीट की गई। इसी से दूसरा पक्ष नाराज हो गया और जब उसने अपने लोगों को बुलाया तो दोनों युवक वहां से भाग निकले।

कई युवक हिरासत में
हंगामा बढ़ने के बाद पुलिस को इसकी सूचना मिली। पुलिस ने वहां पहुंचकर लोगों को समझाकर शांत कराया। सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई। इसके आधार पर कई युवकों को हिरासत में भी लिया गया है। इसके बाद अफवाह फैली की यह दो समुदायों की लड़ाई है। इससे पुलिस कमिश्नर और स्थानीय लोगों ने इनकार किया है। उनका कहना है दो समुदायों के बीच की लड़ाई की बात पूरी तरह गलत है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह उनके क्षेत्र को बदनाम करने की कोशिश है।

इसे भी पढ़ें
जोधपुर में हिंसा के बाद लगा कर्फ्यू, CM अशोक गहलोत ने बुलाई हाई लेवल मीटिंग, अफसरों को दिए ये सख्त निर्देश

सांप्रदायिक हिंसा की आग में फिर झुलसा राजस्थान : ईद से पहले जोधपुर में जमकर बवाल, लाउडस्पीकर-झंडे को लेकर तनाव