सार
दादी के साथ ट्रेक पार कर रहा था पोता। हाथ छूटने से बच्चा ट्रेक पर रह गया। पीछे से आ रही थी सुपरफास्ट ट्रेन। दादी ट्रेन रोकने के लिए चीखती रही, लेकिन उनके सामने ही ट्रेक पर मासूम को कुचलते हुए गुजर गई ट्रेन। पुलिस हादसे की हर एंगल से कर रही जांच..
जोधपुर. ट्रेन की चपेट में आने से डेढ़ साल के एक मासूम की दर्दनाक मौत हो गई। गुरुवार सुबह दादी का हाथ पकड़े ट्रैक क्रॉस कर रहा मासूम ट्रेन की चपेट में आ गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। संभवतः इतने छोटे बच्चे के साथ आज तक ट्रेन हादसा नहीं सुनने में आया है। राजस्थान के जोधपुर में हुए इस हादसे के बाद परिवार मे बवाल मचा हुआ है। सभी का सवाल है बच्चा ट्रैक पर आया कैसे...? दरअसल, ट्रैक के नजदीक बच्चे का मकान था। वह अपनी दादी के साथ ट्रैक पार कर घर जा रहा था, तभी यह हादसा हुआ।
दादी ने गोद से उतारा और पलभर में हो गया यह हादसा, बिखर गए मासूम के शव
लोहावट क्षेत्र में गुरुवार सुबह का यह घटनाक्रम है। पुलिस ने बताया- बच्चा दादी की गोद में था। दादी ट्रैक पार कर रही थी, इस दौरान बच्चे को कुछ देर के लिए नीचे उतारा था। जब उसे दोबारा गोद में उठाना चाहा तो वह रेलवे ट्रैक पर ही छूट गया। इसी दौरान ट्रेन वहां से गुजरी। बच्चा दादी के सामने ही ट्रेन के नीचे कुचल गया। वो ट्रेन रुकवाने के लिए चीखती रही लेकिन गाड़ी नहीं रुकी। जब ट्रेन गुजर गई तो पटरियों पर सिर्फ बच्चें के शव के टुकड़े पड़े थे। मासूम की मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है। बता दें, फलौदी से जोधपुर जा रही ट्रेन से यह हादसा हुआ है। जीआरपी पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।
ट्रेक के नजदीक ही स्थित है मकान, पोते को घुमा रही थी दादी ट्रेक के नजदीक
दरअसल, लोहावट में आरोबी के निकट की यह घटना है। करीब 9 बजे फलोदी से जोधपुर जाने वाली ट्रेन का समय था। इससे कुछ देर पहले दादी अपने 18 महीने के पोते के साथ ट्रैक के आसपास टहल रही थी। उन्होंने कुछ देर के लिए पोते को गोद से नीचे उतारा था। दादी ने ट्रैक पार कर लिया और पोता वहीं पर था। उसे गोद में लेती, इससे पहले तेजी से ट्रेन गुजर गई। पुलिस ने बताया- परिवार के लोगों से पूछताछ की जा रही है। मामला संदिग्ध लग रहा है। हर पहलू से जांच कर रहे हैं। जीआरपी पुलिस और लोहावट पुलिस ने बताया- इस तरह का हादसा कभी सामने नहीं आया।