सार

राजस्थान में एक बार फिर पैंथर के बस्ती में घुसने की खबरों ने लोगों के दिलो में भरी दहशत। इस बार मासूमों के स्कूल में भूखा पैंथर शिकार का कर रहा था इंतजार। पर वन विभाग और लोगों के अलर्ट रहने से हादसा टला। इसके साथ ही उसको पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है।

कोटा (kota). खबर राजस्थान के कोटा शहर से है। शहर के नजदीक स्थित ग्रामीण इलाकों में पहले भी पैंथर का मूवमेंट रहा है। इस महीने तीसरी बार वहां पर पैंथर आया है। पहले भी दो बार पैंथर आ चुका था। एक बार पार्क से रेस्क्यू किया गया और एक बार एक कॉलोनी में घर में घुस गया। दोनो बार करीब सात लोगों को गंभीर घायल कर गया। आज सवेरे फिर से पैंथर के बारे में जानकारी आई तो दहशत फैल गई। वह नांतागढ़ क्षेत्र में स्थित सरकारी स्कूल के भवन में दिखा।

स्कूल में दिखा पैंथर, वन विभाग रेस्क्यू करने पहुंचा
आज तड़के जब इसकी सूचना पुलिस के पास पहुंची तो उन्होंने वन विभाग की टीम को सूचना दी। मौके पर वन विभाग का दल पहुंचा और रेस्क्यू काम चालू किया। इस बीच आज सवेरे सरकारी स्कूल का अवकाश कर दिया गया। पैंथर स्कूल के भवन में छत और कमरों में टहलता हुआ कैद हो गया। वन विभाग की टीम ने बताया कि देर रात ही स्कूल के नजदीक से गुजरने के दौरान पैंथर ने तीन लोगों पर हमला किया और उन्हें अपना निवाला बनाने की कोशिश की। उनमें से दो को अस्पताल ले जाया गया है। 

इलाके में मची दहशत, घरों में कैद हुए लोग
इस घटना के बाद से आसपास के क्षेत्र में दहशत है। लोगों ने अपने आप को घरों में कैद कर लिया है। स्कूल में से पैंथर को रेस्क्यू करने की कोशिश की जा रही है। वन विभाग की टीम के साथ ही पुलिस भी मौके पर मौजूद है। सवेरे जब बच्चे स्कूल आए तो उन्हें स्कूल से काफी पहले ही रोक लिया गया और बाद में अपने अपने घर भेज दिया गया। इस महीने राजस्थान में तीन बार कोटा, दो बार जयपुर और दो बार टोंक जिले में पेंथर ने शहराी बस्तियों का रुख किया है और लोगों को निवाला बनाने की कोशिश की है।

यह भी पढ़े- जंगल से निकलकर आधी रात में कॉलोनी में घुस आया पैंथर, फिर जो हुआ उसने फैला दी दहशत, देखे जबरदस्त वीडियो