सार
राजस्थान नगर निकाय चुनाव की नवनिर्वाचित कांग्रेस की पार्षद पायल सैनी ने चुरू के 24 वार्डों के जीते हुए पार्षदों का दिल जीत लिया। इन पार्षदों ने अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए पायल को अपना मुखिया यानि सभापति चुना।
जयपुर. राजस्थान नगर निकाय चुनाव की नवनिर्वाचित कांग्रेस की पार्षद पायल सैनी ने चुरू के 24 वार्डों के जीते हुए पार्षदों का दिल जीत लिया। इन पार्षदों ने अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए पायल को अपना मुखिया यानि सभापति चुना।
इस तरह सभापति बनी पायल सैनी
दरअसल, मंगलवार के दिन चुरु में सभापति पद के लिए मतदान हुआ था। जिसमें शहर के 60 वार्डों से जीतकर आए पार्षदों ने वोटिंग की। जहां भाजपा की निर्मला सैनी को 18 वोट मिले। वहीं दूसरी और कांग्रेस की पायल को 24 मतों के अंतर से विजयी हुई और वही चूरू नगर परिषद की सभपति होंगी।
कांग्रेस को मिली बढ़त
बता दें कि राजस्थान के निकाय अध्यक्ष चुनाव में अब तक आए परिणामों में कांग्रेस को अच्छी बढ़त मिली हुई है। अब तक घोषित परिणामों में 20 निकायों पर कांग्रेस और 7 पर भाजपा का कब्जा हुआ है। वहीं, दो निकायों में अन्य ने जीत हासिल की है। वहीं नगर निगमों की बात करें तो 3 निगमों में से 2 उदयपुर और बीकानेर में भाजपा ने जीत हासिल की है।